भारतीय स्किल डवलपमेंट युनिवर्सिटी के छात्रों ने किया रक्तदान

जयपुर 15 नवंबर 2019 भारतीय स्किल डवलपमेंट युनिवर्सिंटी की ओर से शुक्रवार को संस्थान में सन्तोकबा दुर्लभ जी अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  135 युनिट रक्तदान हुआ। शिविर का उद्घाटन विष्वविद्यालय के प्रो. चांसलर ब्रिगेडियर डाॅ. सुरजीत सिंह पाबला व वाईस चांसलर डाॅ. अचिन्तया चैधरी ने किया।

डाॅ. पाबला ने सभी को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है बल्कि इससे हमारे शरीर में विभिन्न रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है। शिविर के संयोजक विष्वविद्यालय के प्रोवोस्ट कर्नल (डाॅ) रवि गुसांई ने छात्रो और शिक्षकों के स्वैच्छिक रक्तदान की सराहना की।

विष्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हैल्थ एण्ड पेरामेडिक स्किल्स के प्रोजेक्ट मैनेजर केस्टरिट कोमानी ने अपने ट्रेनरों और विद्यार्थियों के सहयोग से दुर्लभ जी होस्पीटल की टीम के साथ पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया और विष्वविद्यालय के सम्पूर्ण विद्यार्थियों का ब्लड ग्रुप चैक करवाने में साथ दिया।
रजिस्ट्रार ब्रिगे. सोमनाथ मिश्रा ने दुलर्भ जी हाॅस्पीटल की सम्पूर्ण टीम का धन्यवाद दिया।

About Manish Mathur