होण्डा इण्डिया फाउन्डेशन ने राजस्थान सरकार को 200 सेनिटाइस मशीनें भेंट की

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 22अप्रैल 2020 कोविड-19 आपदा के दौरान राहत के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, भारत में सभी होण्डा ग्रुप कंपनीज़ की सीएसआर शाखा होण्डा इण्डिया फाउन्डेशन ने होण्डा इंजन पावर्ड हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर्स की 200 युनिट्स श्री गौतम त्रिवेदी (राजस्थान के स्वास्थ्यमंत्री के निजी सहायक) को सौंपीं।

ये हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर होण्डा के भरोसेमंद इंजन और 4-स्ट्रोक टेक्नोलाॅजी से बनाए गए हैं। पर्यावरण के अनुकूल मशीनों और पोर्टेबल मशीनों का इस्तेमाल आसानी से बहु-मंज़िला इमारतों में किया जा सकता है और ये कम समय में सैनिटाइज़ेशन प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करते हैं क्योंकि इनकी हाई स्पीड क्षमता के चलते स्प्रे दूर तक पहुंच सकता है।

About y2ks