निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए की योजना का 18 हजार किसानों को लाभ मिला

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 28 मई 2020  – कोरोना संकट के बीच किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू की गई निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवाने की योजना से अब तक 18 हजार जरूरतमंद किसानों को लाभ मिल चुका है। इन काश्तकारों को 60 हजार घण्टे से अधिक की मुफ्त सेवा दी जा चुकी है। यह सेवा आगामी 30 जून तक जारी रहेगी।

कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि जरूरतमंद पात्र किसानों की ओर से मांग आने पर टैफे कम्पनी की ओर से सेवा दी जा रही है। अप्रेल मध्य से अब तक 19 हजार पात्र काश्तकारों के ऑर्डर स्वीकार किए गए हैं। इनमें से 18 हजार किसानों को 60 हजार घंटों से अधिक की सेवा मुहैया कराई जा चुकी है। ऑर्डर मिल चुके अन्य किसानों को निरन्तर सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।

कृषि मंत्री श्री कटारिया ने बताया कि इस योजना का सीकर जिले के किसानों ने सबसे ज्यादा लाभ लिया है, जहां पर तीन हजार किसानों ने 12 हजार से अधिक घण्टों की सेवा ली है। इसी प्रकार अलवर में 2555 किसानों को 7876, जयपुर में 1775 किसानों को 5806, भरतपुर में 1252 किसानों को 3291, झुंझुनूं में 990 किसानों को 3926, अजमेर में 938 किसानों को 3162 घण्टे की सेवा दी जा चुकी है। इसी तरह बारां के 926 काश्तकारों को 2504, जोधपुर के 925 किसानों को 3578, झालावाड़ के 860 किसानों को 3513, नागौर के 855 किसानों को 3526, टोंक के 805 किसानों के 2882, करौली के 711 किसानों के 2030 घण्टे की सेवा मुहैया कराई गई है।

 

About Manish Mathur