आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में 20 बेसिस पॉइंट्स के सुधार की घोषणा की  

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 16 मई 2020 – आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में 20 बेसिस पॉइंट्स के सुधार की घोषणा की है। आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट्स को क्रिसिल, आईसीआरए और केअर से सबसे ज्यादा क्रेडिट रेटिंग दिए गए हैं। साथ ही 2 करोड़ रुपयों से कम के डिपॉजिट्स के लिए रिटेल रेट भी लागू किए गए हैं।

आईसीआईसीआई होम फाइनेंस ने विशेष योजना के तहत प्रति वर्ष 7.25% के रेट से 25 महीनों का नया कार्यकाल शुरू किया है। वरिष्ठ नागरिक मूल और विशेष योजनाओं में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 0.25% के अतिरिक्त ब्याज रेट के लाभ पा सकते हैं।

आईसीआईसीआई एचडीएफसी फिक्स्ड डिपॉजिट खोलना बहुत ही आसान है।  आप अपने घर पर आराम से वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। www.icicihfc.com/fixed-deposit इस वेबसाइट पर “अप्लाई एफडी” लिंक पर क्लिक कीजिए, बहुत ही सरल ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी कीजिए और तुरंत ज्यादा ब्याज रेट के लाभ पाना शुरू कीजिए।

 

About Manish Mathur