महिंद्रा ने अपने वाहन खरीदारों के लिए फाइनेंस की नयी योजनाएं शुरू की

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 19 मई 2020 –  महिंद्रा  एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो 20.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने ग्राहकों को बोझ से राहत देने हेतु फाइनेंशिंग की तरह-तरह की नयी योजनाओं की आज घोषणा की।

  • फाइनेंस की नयी योजनाएं – ओन नाउ, पे इन 2021; 90 डेज मोरेटोरियम; महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं; 100% ऑन रोड फाइनेंसिंग और 8-इयर्स लोन टेन्‍योर
  • भारत के बहादुर कोविड वॉरियर्स – डॉक्‍टर्स, पुलिस बल और एसेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स (ईएसपी) के लिए विशेष योजनाएं
  • इंडस्‍ट्री की पहली पेशकश – पहले के BSIV मॉडल की ईएमआई पर ही ओन अ BSVI पिकअप

इन आकर्षक फाइनेंस योजनाओं में आवश्‍यकतानुरूप, विशिष्‍ट पेशकशें शामिल हैं, जो महिंद्रा के ग्राहकों के लिए मन का सुकून सुनिश्चित करती हैं, फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करती हैं और उन्‍हें उनकी सुविधानुसार महिंद्रा की उनकी पसंदीदा मॉडल की गाड़ी खरीदने में सक्षम बनाती हैं।

 

फाइनेंस की इन नयी योजनाओं के बारे में, वीजय नाकरा, सीईओ, ऑटोमोटिव डिविजन, एमएंडएम लिमिटेड ने बताया, ”फाइनेंस की इन विशिष्‍ट योजनाओं को लाया जाना इस चुनौतीपूर्ण समय में महिंद्रा द्वारा अपने ग्राहकों को सहयोग देने की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है। हमारी इनमें से प्रत्‍येक योजना का उद्देश्‍य हमारे ग्राहकों और विशेष तौर पर उन कोविड वॉरियर्स जो इस संकट काल में भी लगातार सहायता कर रहे हैं, को फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी और मन का सुकून प्रदान करना है। महिंद्रा द्वारा हाल ही में अपने सेल्‍स व सर्विस दोनों में ही घोषणा किये गये तमाम डिजिटल पहलों के साथ-साथ, ये पेशकशें हमारे ग्राहकों को महिंद्रा गाड़ी खरीदने का संपूर्ण अनुभव प्रदान करेंगी।”

 

महिंद्रा विभिन्‍न वित्‍तपोषी संस्‍थाओं के जरिए कई फाइनेंस योजनाएं* उपलब्‍ध कराकर अपने ग्राहकों को सक्षम बना रहा है:

 

  • कोविड वॉरियर्स के लिए स्‍पेशल फाइनेंस स्‍कीम्‍स
    • डॉक्‍टर्सप्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट और बाय नाउ, पे लैटर/अभी खरीदें, भुगतान बाद में करें (90 दिनों का मोरेटोरियम) का विकल्‍प
    • पुलिसपुलिसकर्मियों के लिए हाई फंडिंग स्‍कीम
    • पिकअप व्‍हीकल ओनर्स (ESP) – BSIV पिकअप की किश्‍तों में ही BSVI महिंद्रा पिकअप खरीदें
  • ओन नाउ, पे इन 2021– आज ही अपनी एसयूवी खरीदें और अगले साल से अपनी ईएमआई का भुगतान करना शुरू करें
  • 90 डेज मोरेटोरियमआज ही अपनी एसयूवी खरीदें और 90 दिनों के बाद से अपनी ईएमआई का भुगतान करना शुरू करें
  • 100% ऑन रोड फंडिंग – महिंद्रा एसयूवी के 100% तक ऑन-रोड फंडिंग
  • एम्‍पावरिंग वूमेन विद स्‍पेशल स्‍कीम्‍स – ब्‍याज दर पर 10 आधार अंक की छूट
  • बैलून और स्‍टेपअप ईएमआई पेशकश, कम मासिक भुगतान –
    • शुरू की 3 ईएमआई कम पैसों की
    • लोन अवधि के दौरान हर वर्ष 3 महीने तक 50 प्रतिशत कम ईएमआई का भुगतान करें
    • लोन अवधि की समाप्ति पर 25% लोन भुगतान
    • प्रति एक लाख रु. पर 1,234 रु. की न्‍यूनतम शुरुआती ईएमआई
  • अधिकतम लोन अवधि – 8 वर्षों के बाद लोन की चुकौती
  • न्‍यूनतम ब्‍याज दर – न्‍यूनतम 7.75 प्रतिशत की शुरुआती ब्‍याज दर
  • हैसल-फ्री फाइनेंसिंग – पहले दिन से ही प्रीपेमेंट/फोरक्‍लोजर का कोई शुल्‍क नहीं
  • येलो बोर्ड फंडिंग – महिंद्रा एसयूवी की व्‍यापक रेंज के लिए टैक्‍सी फंडिंग उपलब्‍ध

कृपया सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए निम्‍नलिखित हैशटैग्‍स/हैंडल्‍स का उपयोग करें:

# StartSafe

#StartEasy 

सोशल मीडिया हैंडल्‍स

@MahindraRise

@Mahindra_Auto

 

महिन्द्रा के विषय में

महिन्द्रा समूह 20.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाला कंपनियों का संघ है, जो नये-नये मोबिलिटी समाधानों के जरिए और ग्रामीण समृद्धि, शहरी रहन-सहन को बढ़ाते हुए, नये व्यवसायों को प्रोत्साहन देकर और समुदायों की सहायता के जरिए लोगों को राइज अर्थात़ उत्थान करने में सक्षम बनाता है।इसका ट्रैक्टर, उपयोगिता वाहन, सूचना प्रौद्योगिकी और वैकेशन ओनरशिप में अग्रणी स्थान है और यह वॉल्युम की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है। कृषि-व्यवसाय, एयरोस्पेस, कल-पुर्जे, परामर्श सेवाओं, प्रतिरक्षा, ऊर्जा, औद्योगिक सेवाओं, लॉजिस्टिक्स, जमीन-जायदाद, खुदरा, इस्पात और दोपहिये उद्योगों में महिन्द्रा की महत्वपूर्ण मौजूदगी है। इसका मुख्यालय भारत में है। महिन्द्रा में 100 से अधिक देशों में 2,40,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

www.mahindra.com / Twitter and Facebook: @MahindraRise पर महिंद्रा के बारे में अधिक जानकारी हासिल करें

About Manish Mathur