वोडाफ़ोन आइडिया अब सभी बैंक खाता धारकों के लिए घर बैठे रीचार्ज को बनाएगा आसान

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 27 मई 2020 – भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफ़ोन आइडिया, फीचर फोन का उपयोग करने वाले एवं नाॅन-डिजिटल सैवी उपभोक्ताओं के लिए एक अनूठी पेशकश लेकर आए हैं, जिसके द्वारा वोडाफ़ोन आइडिया के सदस्य सिर्फ वैद्य यूपीआई आईडी के साथ अपना फोन रीचार्ज कर सकते हैं। वोडाफ़ोन आइडिया ने देश में इस सेवा के लाॅन्च के लिए भारत के अग्रणी वित्तीय सेवा प्रदाता पेटीएम के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत अब फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले लाखों उपभोक्ता रीटेल टचपाॅइन्ट पर गए बिना ही आसानी से अपना फोन रीचार्ज कर सकेंगे। इस तरह के रीचार्ज के लिए मोबाइल-इंटरनेट सुविधा का होनो ज़रूरी नहीं है और पेटीएम ऐप का इस्तेमाल नहीं करने वाले उपभोक्ता भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

यह सर्विस आधुनिक भुगतान सेवा *99# पर आधारित है, जो यूएसएसडी चैनल(Unstructured Supplementary Service Data) पर काम करती है। वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत की गई इस सेवा के माध्यम से बेसिक फीचर फोन के ज़रिए मोबाइल बैंकिंग लेनदेन किया जा सकता है, जिसके लिए उपभोक्ता को मोबाइल इंटरनेट की ज़रूरत नहीं होती।

वोडाफ़ोन और आइडिया के उपभोक्ता नीचे दिए गए तरीके से इस सेवा का इस्तेमाल करते हुए अपना फोन रीचार्ज कर सकते हैं।

अगर उपभोक्ता का यूपीआई आईडी पहले से भीम यूपीआई के साथ रजिस्टर्ड है तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
1. उपभोक्ता यूएसएसडी कोड *99*1*3# डायल करता है। (यूपीआई मनी ट्रांसफर के लिए यूएसएसडी: एनपीसीआई का स्वामित्व)
2. उपभोक्ता का बैंक अकाउन्ट नंबर मोबाइल नंबर के साथ लिंक किया जाता है, जिसके माध्यम से यूएसएसडी को डायल किया जाता है।
3. पेटीएम द्वारा निर्धारित यूपीआई आइडी एंटर करता है।
4. उदाहरणः वोडाफोन के उपभोक्ता (98********.vf@paytm)  तथा आइडिया के उपभोक्ता (98********.id@paytm) एंटर सकते हैं।
5. राशि एंटर की जाती हैं
6. कोई टिप्पणी हो तो उसे एंटर किया जाता है। (वैकल्पिक)
7. यूपीआई पिन एंटर किया जाता है।
8. लेनदेन सफल होता है और यूपीआई रेफरेन्स आईडी जनरेट हो जाता है।

अगर उपभोक्ता का यूपीआई आईडी पहले से भीम यूपीआई के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें
(उपभोक्ता का मोबाइल नंबर यूपीआई के लिए बैंक के साथ रजिस्टर्ड हो- यूपीआई आइडी उपलब्ध हो-किंतु यूपीआई पिन न हो। यूपीआई पिन सैट करने के लिए विकल्प उपलब्ध)
1. *99# डायल करें।
2. उपभोक्ता को उसके मोबाइल नंबर के साथ लिंक बैंक खाता दिखाया जाता है, जहां से यूएसएसडी में डायल किया जाता है।
3. उपभोक्ता उस बैंक खाते को चुनता है तिजसे वह अपने यूपीआई आईडी के साथ रजिस्टर करना चाहता है।
4. उपभोक्ता यूपीआई पिन सेट करता है।
मोबाइल रीचार्ज करने के लिए, उपभोक्ता को फिर से डायल करना होता और प्रक्रिया (a)  पूरी करनी होती है।

यूपीआई आधारित रीचार्ज सुविधा के लाॅन्च की घोषणा करते हुए अवनीश खोसला, डायरेक्टर- मार्केटिंग, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम इस संकट के समय में अपने उपभोक्ताओं को कनेक्टेड और सुरक्षित बनाए रखना चाहते हैं। पिछले 2 महीनों में हमने उपभोक्ताओं को एक दूसरे के साथ जोड़े रखने के लिए कई पहलों की शुरूआत की है। हमारा मानना है कि पेटीएम के साथ इस साझेदारी के ज़रिए लाखों नाॅन-डिजिटल सैवी उपभोक्ता यूएसएसडी के माध्यम से रीचार्ज कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें मोबाइल इंटरनेट, किसी डिजिटल ऐप या फिज़िकल रीटेल टचपाॅइन्ट की ज़रूरत नहीं होगी। इस साझेदारी के ज़रिए हम उपभोक्ताओं के लिए एक आसान एवं सुरक्षित समाधान लेकर आए हैं, जिसके माध्यम से उपभोक्ता इस मुश्किल समय में घर बैठे पूरी सुरक्षा के साथ अपना फोन रीचार्ज कर सकते हैं।’’

वोडाफ़ोन और अइडिया के उपभोक्ताओं के पास वर्तमान में आॅनलाईन एवं डिजिटल प्लेटफाॅम्र्स के ज़रिए अपना सिम रीचार्ज करने के निम्नलिखित विेकल्प उपलब्ध हैंः
ऽ ऐप- माय वोडाफ़ोन ऐप, माय आइडिया ऐप
ऽ वेबसाईट-www.vodafone.in, www.ideacellular.com
ऽ ई-वाॅलेट- जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोनपे, एमज़ाॅन पे आदि

About Manish Mathur