इम्तियाजुर रहमान यूटीआई एएमसी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 13 जून 2020  – यूटीआई एएमसी के निदेशक मंडल ने इम्तियाजुर रहमान को कंपनी का चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया है।

रहमान इस पद के लिए एक आंतरिक उम्मीदवार थे, यह पद 2018 में पूर्व सीईओ का कार्यकाल पूरा होने के बाद से खाली था। रहमान 1998 में यूटीआई समूह में शामिल हुए और 2003 से एएमसी के साथ हैं। पूर्व अध्यक्षों एम. दामोदरन और यू. के. सिन्हा के साथ काम करने के दौरान वे तत्कालीन यूनिट ट्रस्ट आॅफ इंडिया के पुनर्गठन के बाद कंपनी के परिवर्तन की प्रक्रिया में शामिल रहे। वे लगभग दो साल तक कंपनी के कार्यवाहक सीईओ रहे हैं और पहले भी एक बार उन्होंने 2012-13 के दौरान यह पद संभाला था। वे कंपनी के सीएफओ रहे और इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहित विभिन्न कार्यों का नेतृत्व किया है।

उनकी नियुक्ति के बाद विशेष रूप से कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में स्थिरता का दौर आया है, क्योंकि कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है और काफी समय से खाली सीईओ के पद को लेकर सेबी की चिंताओं को दूर करने का प्रयास भी कर रही थी। कंपनी दिसंबर 2019 में सेबी के समक्ष डीआरएचपी दाखिल कर चुकी है।

About Manish Mathur