नारायण सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों में बांटे निशुल्क 90650 से अधिक भोजन पैकेट

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 09 जून 2020 – कोविड-19 की लड़ाई में अब  तक नारायण सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को निशुल्क 90650 से अधिक भोजन पैकेट, 49325 मास्क और 4515 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की है। उदयपुर स्थित नारायण सेवा संस्थान ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए, जरूरतमंदों को भोजन, मास्क, सेनिटाइजर और परिवारों को राशन सामग्री देने का काम रहे है।

नारायण सेवा  संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि  देश में कोरोनावायरस के संक्रमित मामले बढ़ते देखते हुए संस्थान ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा दृष्टि  से 700 फेस मास्क और 5 लीटर हेंड सेनेटाइजर स्टेशन अधीक्षक सौंपे। साथ में, जरुरतमंदों को निशुल्क भोजन, मास्क और राशन किट मुहैया कराने में जुटी हुए है।

कुछ हफ्ते पहले नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांग लोगों के लिए विशेष लाइव स्वास्थ्य ‘परामर्श‘ सत्र का आयोजन भी किया था। जहां लगभग 15 हजारों गैर-कोविड 19 रोगियों और दिव्यांग लोगों ने एड़ी के दर्द, संधिशोथ, हड्डियों का कमजोर हो जाना, जोड़ों का दर्द, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, घुटने का दर्द और स्लिप डिस्क जैसी तकलीफों के बारे में प्रश्न पूछे।

About Manish Mathur