लॉकडाउन में जब किसान के फूल नही बिके तो किसान ने किया कुछ ऎसा

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 09 जून 2020 –  राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कोटा के प्रगतिशील किसान  श्री ताराचंद गोयल के नवाचार की सराहना की है।

राज्यपाल ने श्री गोयल को उनके द्वारा किये गए नवाचार के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 संकट काल तो है ही, लेकिन इस परेशानी के समय में किसान श्री ताराचंद गोयल ने धीरज का परिचय देकर कृषि के क्षेत्र में नई सोच विकसित की है। श्री मिश्र ने कहा कि श्री गोयल कृषि में नवचार कर प्रदेश के किसानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेे हैं।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन में जब किसान के फूल नही बिके तो किसान श्री गोयल ने खेत में ही इन फूलों से जैविक गुलाल तैयार कर दी।

 

About Manish Mathur