भारत अनलाॅक 2.0 में होण्डा 2व्हीलर इण्डिया ने जून 2020 में तकरीबन 3 लाख रीटेल युनिट्स बेचीं

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 03 जुलाई 2020 – भारत के अनलाॅक 1.0 में प्रवेश के साथ जून 2020 के पहले सप्ताह तक होण्डा नेटवर्क का 95 फीसदी से अधिक संचालन शुरू हो चुका था; होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस माह के दौरान दोपहिया वाहनों की मांग में उछाल दर्ज किया है।

आर्थिक गतिविधियों में सुधार के दूसरे माह में, होण्डा ने जून 2020 में तकरीबन 4 गुना- 210,879 युनिट्स बेची हैं (202,837 डोमेस्टिक और 8042 निर्यात), जबकि मई माह में 54,820 युनिट्स बेची गई थीं (54000 डोमेस्टिक और 820 निर्यात)।

अब ज़्यादा से ज़्यादा भारतीय सुरक्षा के मद्देनज़र निजी परिवहन की ओर रूख कर रहे हैं, ऐसे में मई माह की तुलना में जून 2020 में होण्डा की रीटेल बिक्री 156 फीसदी बढ़कर तकरीबन 3 लाख युनिट्स के आंकड़े पर पहुंच गई है जो मई माह में 1.15 लाख थी। इसके अलावा सुरक्षा और सेनिटेशन ‘न्यू नाॅर्मल’ में नंबर 1 प्राथमिकता बन गए हैं, होण्डा के आॅथोराइज़्ड वर्कशाॅप्स में सर्विस विज़िट्स की संख्या भी दोगुनी होकर 22 लाख युनिट्स के पार पहुंच गई है। (मई 2020 में 10.5 लाख विज़िट)

दोपहिया वाहनों की तेज़ी से बढ़ती मांग पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा के तकरीबन 95 फीसदी डीलर अपना संचालन फिर से शुरू कर चुके हैं, चारों प्लान्ट्स में उत्पादन फिर से शुरू होने के साथ हमारी आपूर्ति श्रृंखला स्थिर हो रही है। जून माह में हमारी रीटेल बिक्री में 150 फीसदी बढ़ोतरी से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। होण्डा 2व्हीलर्स ने पहले माह में सबसे ज़्यादा चार BS-VI माॅडल्स- सीडी 110 ड्रीम, ग्राज़िया 125, 2020 अफ्रीका ट्विन और लीवो को बाज़ार में उतार कर एक नया जोश उत्पन्न किया है। सार्वजनिक परिवहन के बजाए निजी परिवहन की ओर बढ़ते रूझानों के चलते दोपहिया वाहनों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है और दोपहिया वाहन बाज़ार मंे उपभोक्ताओं की पहली पसंद बन गए हैं।’’
होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया- जून 2020 पर एक नज़र व नए माॅडल- कोविड-19 लाॅकडाउन के चलते विकास में आई रूकावटों को कम करते हुए, होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने नए माॅडलों के विकास की गतिविधियां तेज़ कर दीं हैं और बाज़ार में 4  -VI दोपहिया वाहन उतारें हैं, इसके साथ इसके BS-VI पोर्टफोलियो में 9 माॅडल्स शामिल हो गए हैं। इनमें शामिल हैंः

-नई मोटरसाइकलः NEW  सीडी ड्रीम ठैटप् , NEW लीवो BS-VI
-नया स्कूटरःNEW ग्राज़िया 125 BS-VI
-नई प्रीमियम मोटरसाइकलः NEW 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स, जिसकी डिलीवरी शुरू हो गई है।
व उपभोक्ताओं के लिए अधिक सुविधा- इस मुश्किल समय में उपभोक्ताओं को सहयोग प्रदान करते हुए, होण्डा ने कस्टमर्स फ्री सर्विस, वारंटी, एक्सटेंडेड वारंटी एवं एन्युअल मेंटीनेन्स काॅन्ट्रैक्ट को 31 जुलाई 2020 तक विस्तारित कर दिया है (अगर इसकी पूर्व दिनांक 15 मार्च से 31 मई के बीच थी)। इसके अलावा, होण्डा ने एक्सटेंडेड वारंटी के लिए अपनी एनरोलमेन्ट अवधि को भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के 365 दिनों से बढ़ाकर 550 दिन कर दिया है, जिससे न केवल उपभोक्ताओं के लिए प्रत्यास्थता बढ़ेगी, बल्कि ब्राण्ड में उनका भरोसा भी बढ़ेगा।
व रु।बजपअप्दकपं ‘एक देश, एक लक्ष्य, एक शपथ’- इसी बीच 68,000 से अधिक नागरिक होण्डा के सामाजिक सक्रियता अभियान रु।बजपअप्दकपं के साथ जुड़ गए हैं और इन नागरिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग, हाइजीन के नियमों का पालन करने एवं जागरुकता बढ़ाने की शपथ ली है।

About Manish Mathur