Edit-Sohan lal
बांदीकुई 29 जुलाई 2020 – बांदीकुई (दौसा) आज उपखंड अधिकारी पिंकी मीणा द्वारा करनावर, रामबास, ऐचेड़ी, फुलेला में उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने राशन डीलरों का स्टॉक रजिस्टर से व पोस मशीन का स्टॉक का मिलान किया. उपभोक्ताओं को समय पर राशन वितरण व उचित मूल्य की दुकान के आगे राशन का स्टॉक , प्रवर्तन अधिकारी का नाम लिखने के बारे में निर्देश दिए.
पत्रिका जगत Positive Journalism