Photo by Dinesh Bhardwaj

चार महीने से बंद पड़े सभी संस्थान, जिम,योगा सेंटर,डान्स इंस्टिट्यूट,म्यूज़िकअकैडमी,कोचिंग आदि को खोलने की मांग

Edit – Dinesh Bhardwaj
जयपुर 22 जुलाई 2020 – चार महीने से बंद पड़े सभी संस्थान यथा  जिम , योगा सेंटर , डान्स इंस्टिट्यूट , म्यूज़िक अकैडमी  , कोचिंग आदि को खोला नहीं जा  रहा है जिसकी वजह से बिजली का बिल , किराया देना असम्भव हो गया है । घर चलाना मुश्किल हो गया है इनको खुलवाने के सम्बन्ध में UAI (अनलॉक आल इंडस्ट्रीज मुहीम)  राजस्थान की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने बताया की मैं एक एथलीट और ट्रेनर हूँ किन्तु इतने लम्बे लॉक डाउन की वजह से आज प्रैक्टिस बिलकुल छूट गयी है और हालत यह हो गई है की  किसी कॉम्पिटिशन में भाग नहीं ले सकते हैं और ऊपर से घर चलाना मुश्किल हो गया है |
जिम संचालक फ़िरोज़ खान ने बताया की चार महीने से जिम बंद हैं तो कोरोना क्या नहीं फ़ैल रहा है ,जब सब कुछ खोल रखा है तो जिम क्यों नहीं, सरकार कहेगी तो हम उनके बनाये सभी नियमों का पालन करने को तैयार हैं किन्तु जिम तो खोलें |
इस मुहीम के संयोजक अमित शर्मा लियो ने कहा की चार महीने से बंद पड़े जिम ,योगा सेंटर , डान्स इंस्टिट्यूट , म्यूज़िक अकैडमी  , कोचिंग आदि जब एक पैसा कमा नहीं रहे तो बिजली का बिल कैसे भरें किराया कैसे देंगे | अशोक गहलोत जी अपनी सियासी उलझनों में जनता के दुःख दर्द पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं | सभी विधायकों और सांसदों का बिल जो जनता द्वारा भरा जाता है लेकिन जब आज संकट है तो सरकार मुँह फेर के खड़ी है |
एरोबिक्स और जिम संचालक अभिषेक नामा व् सिक्योरिटी कम्पनी चलाने वाले राजेश कुमावत  जी ने बताया की बेरोजगारी बढ़ती जा रही है अगर जल्द सभी कुछ नहीं खोला गया तो लोग कोरोना से मरें न मरें भूख से जरूर मर जायेंगे |
पर्सनल ट्रेनर सरफराज और राम सिंह तंवर ने भी भयंकर बेरोजगारी की वजह से जीना मुहाल हो जाने की बात रखी |
ताइक्वांडो अकैडमी चलाने वाले ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने भी कहा की अब जीना मुश्किल हो गया है अब ऐसे ही चलता रहा तो हालात और अधिक विकट हो जायेंगे |
प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक अमित शर्मा लियो ने कहा की हम सभी ने जून माह की 28 तारीक को भी सचिवालय के बहार शांति पूर्ण प्रदर्शन किया था किन्तु  सरकार ने मांगे नहीं मानी | अब अगर  अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में भी बंद पड़े संस्थान नहीं खोले तो इन संस्थानों से जुड़े लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे क्योंकि जब घर ही नहीं चलेगा , सरकारी नुमाइंदे बिजली का बिल नहीं भरने पर धमकाते रहेंगे  मकान  मालिक भी दबाव बनाएंगे तो मजबूरन UAI (अनलॉक आल इंडस्ट्रीज मुहीम) से जुड़े लोग मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करेंगे |

About Manish Mathur