अम्मा दादा के साथ रोनित शर्मा

98.17 फीसदी अंक प्राप्त करने पर छात्र का किया सम्मान

Edit-Swadesh Kapil
कठूमर (अलवर) 31 जुलाई 2020 –  क्षेत्र के गांव नंगला माधोपुर में स्थित जीबी एम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र रोनित शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवी के परिक्षा मे  98.17 फीसदी अंक प्राप्त करने पर परिजनाे व स्कूल प्रबंधन सम्मान किया।
  वही रोनित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो, व माता-पिता को दिया।  वही रोनित के पिता हरिओम शर्मा स्वयं प्राइवेट टीचर है तथा माता ममता शर्मा ग्रहणी है  वही रोनित ने बताया कि उसका लक्ष्य प्रशासनिक सेवा व डॉक्टर बनना हैं। वही रोनित ने बताया कि उसने बिना किसी ट्यूशन कक्षा लिऐ घर पर ही 5 से 6 घंटे का समय पढाई के लिए निकाल कर यह सफलता हासिल कि जिसके चलते परिजनाे और विधालय परिवार द्धारा उक्त छात्र रोनित का माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन कर स्वागत किया गया

About Manish Mathur