Edit-Swadesh Kapil
खैरथल (अलवर) 28 जुलाई 2020 – सफलता उनको मिलती है जिनके सपनो में जान होती है। पंखो से कुछ नही होता होसलो से उड़ान होती है। यह कहना है 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में परचम लहराने वाले खैरथल के इन्द्रा हैप्पी स्कूल के छात्राओं का।
स्कूल निदेशक पंकज खुराना ने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्कूल की छात्रा कशिश बाबानी, तानिया शर्मा व कनिका वशिष्ठ ने क्षेत्र व स्कूल का गौरव बढाय़ा है। बोर्ड परीक्षा परिणाम में कशिश बाबानी पुत्री शंकरलाल 96.33 प्रतिशत, तानिया शर्मा पुत्री कमलेश कुमार शर्मा ने 95.83 प्रतिशत व कनिका वशिष्ठ पुत्री राकेश कुमार शर्मा 92.67 प्रतिशत अंक हासिल किए है। विद्यालय परिवार ने तीनों छात्राओं का लड्डू खिलाकर हर्ष व्यक्त किया है। इस मौके पर तीनों छात्राओं ने इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता व स्कूल प्राचार्या डा० ज्योति खुराना व गुरूजनों को दिया है।
पत्रिका जगत Positive Journalism