पुलिस गिरफ्त में गैंगस्टर चांद राम गुर्जर

टिल्लू जाट हत्याकांड का खुलासा -हरियाणा के कुख्यात अपराधी शार्प शूटर चांद राम गुर्जर को कोटकासिम थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edit-Swadesh Kapil

अलवर 31 जुलाई 2020 – भिवाड़ी जिला पुलिस ने 1 माह पहले कोटकासिम कस्बे में हुए टिल्लू जाट हत्या कांड का खुलासा करते हुए हरियाणा का कुख्यात अपराधी शार्प शूटर चांद उर्फ चांद राम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड को हरियाणा के आपराधिक गिरोहों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया था । पुलिस ने टिल्लू हत्याकांड के मुख्य सरगना को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 24 जून को कोटकासिम में स्थित श्याम हेल्थ क्लब जिम में एक्सरसाइज करते हुए जिम संचालक टिल्लू जाट की अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर हत्या कर दी थी ।इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कई पुलिस टीमें बनाई गई और इस घटना का संबंध हरियाणा के रेवाड़ी गुरुग्राम क्षेत्र की गैंगवार से होने की आशंका के मद्देनजर जांच की गई। और हरियाणा में बदमाशों की तलाश की गई। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आज हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर व घटना के मास्टरमाइंड चांद चांद राम पुत्र पृथ्वी सिंह गुर्जर निवासी मुंडन बॉस थाना कसोला जिला रेवाड़ी को भोंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना वारदात को कबूल किया गया। उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।पुलिस ने बताया कि इस मामले मैं अन्य सहयोगियों के संबंध में पूछताछ की जाएगी। गैंगवार के करीब ढाई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

About Manish Mathur