पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बॉर्डर होमगार्ड की हत्या करने वाले ट्रैक्टर चालक को किया 48 घण्टे में गिरफ्तार

Edit-Swadesh Kapil

राजगढ़ (अलवर) 28 जुलाई 2020 –  टहला थाना अंतर्गत विगत 26 जुलाई को बॉर्डर होमगार्ड की हत्या करने वाले ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने 48 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण को लेकर राजगढ़ डीएसपी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर कार्यवाहक डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि 26 जुलाई को टहला थाना अंतर्गत कैमोरा के जंगलों में बॉर्डर होमगार्ड के दो जवान अपनी पेट्रोलिंग ड्यूटी के लिए सुबह करीब साढ़े 6 बजे गए थे। वहां पर अवैध खनन करने आये ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने कुचलकर बॉर्डर होमगार्ड के जवान केवलराम की मृत्यु हो गयी थी।

प्रकरण में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आईजी जयपुर रेंज व एसपी अलवर के निर्देशन में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने विशेष टीम गठित की थी। टीम ने सघन अभियान चला व आस-पास के क्षेत्र में सूचना ले महज 48 घण्टे में आरोपी बंजारा बस्ती, नागलदास निवासी लालाराम पुत्र कानाराम बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को अजबगढ़-भानगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वही टहला थानाधिकारी सुनील टांक ने बताया कि 26 जुलाई को सरिस्का वन क्षेत्र चौकी बलदेवगढ़ के बॉर्डर होमगार्ड जवान राजविंदर सिंह ने रिर्पोट पेश कर बताया कि सुबह करीब साढ़े छ: बजे वह एवं उसका साथी केवलसिंह पुत्र सुरजीत सिंह पैदल गश्त के दौरान अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक द्वारा जान से मारने की नियत से केवल सिंह के ऊपर चढा दिया। जिससे केवल सिंह की इलाज के लिए दौसा ले जाते समय मृत्यु हो गयी। इस पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 332, 353, 379, 307, 302 में मामला दर्ज कर लिया। इस पर कार्यवाही करते हुए महज 48 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू करदी है।

About Manish Mathur