Edit-sohan Lal
करनावर (बांदीकुई) 29 जुलाई 2020 – उपखंड में कोरोना महामारी का पैराग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है बुधवार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन गांव में उसरा की ढाणी में पहुंचकर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को एंबुलेंस से कोरोना सेंटर दौसा भेजा संपर्क में आए व्यक्तियों को चिन्हित कर सैंपल के लिए राजकीय अस्पताल बांदीकुई भेजा गया कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भिवाड़ी में एक निजी कंपनी मजदूरी करता था जिसने बांदीकुई राजकीय अस्पताल में कोरोना जांच का सैंपल दिया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि करनावर स्कूल में हुए सम्मान समारोह को लेकर पत्रिका जगत ने एक दिन पहले ही प्रशासन को चेताया था ढाणी के लोग भी सम्मान समारोह में शामिल थे
पत्रिका जगत Positive Journalism