जैसलमेर में तैनात महिला कांस्टेबल द्वारा “कोरोना बीमारी सू है जितणो” की सी.डी. का मुख्यमंत्री राजस्थान ने किया विमोचन

Edit-Dinesh Bhardwaj
जैसलमेर 10 अगस्त 2020 –  विश्व में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए राज. पुलिस जैसलमेर में कार्यरत महिला कांस्टेबल सुनिता और सहयोगी कलाकार रजनीकांत शर्मा ने कोरोना जनजागरूकता  “कोरोना बिमारी सू है जीतणों” वीडियो सीडी का निर्माण  किया। गीत के बोल डॉ. बी. डी. तातेङ ने दिये।  रविवार को बोर्डर होमगार्ड परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस कोरोना जागरूकता वीडियो का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेज नवज्योति गोगोई, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने जिला पुलिस द्वारा गीत के माध्यम से कोरोना जागरूकता के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने गीत रचना के लिए कांस्टेबल सुनीता चौधरी व साथी गायक रमाकांत शर्मा को बधाई दी।

About Manish Mathur