जयपुर में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 17 अगस्त 2020 – गुरूवार रात से जयपुर में आसपास में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ राजधानी के आसपास खेतों में फसल पानी में डूब गई शहर में हर तरफ  पानी ही पानी नजर आया लोगों ने घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा इसलिए आज लगभग सभी मार्केट बंद रहा  वह आवाजाही भी कम रही शहर के लगभग सभी बाजारों में 3 से 5 फीट तक पानी तेज बहाव से  बहता नजर आया।

गणेश पूरी लाल डुंगरी गलता गेट जहां आज हुई तेज बारिश से तबाही मची हुआ यह कि तेज बारिश से जल महल का जलस्तर बढ़ने लगा तो उसका पानी छोड़ दिया गया जिससे उसके बहाव क्षेत्र में स्थित इस बस्ती में एक मंजिल तक मकान मिट्टी में दब गए गाड़ियां बह गई वह कुछ गाड़ियां मिट्टी में दबी हुई है। शहर में पानी में कई जगह गाड़ियां बंद हो गई वह कई जगह गाड़ियां पानी में डूब गई ढेर का बालाजी स्थित रेलवे कॉलोनी में 7 फीट तक पानी भरने से वहां रेस्क्यू टीम में ऑपरेशन चलाकर वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला शास्त्री नगर इलाके में मिट्टी देने से बहुत बड़ा कटाव लगा

About Manish Mathur