ईमानदारी का दिया परिचय 30000 रुपये और दो सोने के कंगन सहित एक मोबाइल दिया

Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 17 अगस्त 2020 – नेंमी गुर्जर ने आज जयपुर में भारी बारिश के दौरान किसी धार्मिक महिला का पर्स बारिश में बहता हुआ चौगान_स्टेडियम के प्रांगण में आ पहुंचा तो वहां उपस्थित चौगान के गार्ड व खेल प्रेमी नेमी गुर्जर ने नाले की ओर  बहते हुए  पर्स को अपने कब्जे में लिया तो वहां रोड की ओर उपस्थित कुछ असामाजिक तत्व उस पर्स के मालिक बनने लगे तो नेमी जी ने  उनसे आईडी वह पर्स में रखी हुई सामग्री के बारे में पूछा तो वहां से वह भाग निकले कुछ समय पश्चात एक महिला रोती, बिलखती हुई चौगान स्टेडियम की तरफ पहुंची तो नेमी जी ने उससे कहा कि अगर आपका पर्स खोया है तो मेरे पास है पर आपको बताना होगा कि पर्स में क्या-क्या सामग्री है उस महिला ने बताया कि मेरे कान्हा यानी कि भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा व उनके वस्त्र है और लगभग ₹30000 रुपये और दो सोने के कंगन है एक मोबाइल भी उसमें है

नेमी जी ने चेक किया तो सही पाया नेमी जी वह पर्स उसको लौटने लगे तो महिला  रोती बिलखती हुई कहती है कि मुझे पैसे नहीं मुझे तो मेरे कान्हा दे दो फिर नेमी जी उस धार्मिक महिला कि भगवान के प्रति  आस्था देखकर स्वयं भी भावुक हो गए वह उस महिला  के पति को बुलाकर संपूर्ण सामग्री उनको लौटाई तो महिला रोती हुई बंद हुई नेमी जी को बहुत-बहुत साधुवाद देती रही  और बोलती रही कि मुझे रुपए नहीं मुझे तो कान्हा ही चाहिए था पर आप जैसे ईमानदार व्यक्ति ने मेरे कान्हा के साथ मेरे ₹30000 रुपये ,सोने के दो कंगन, मोबाइल आदि मुझे लौटा दिए कोई और अगर होता तो शायद ऐसा नहीं करता इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत साधुवाद देती हूं। श्री कृष्ण आपका भला करेगा।।

About Manish Mathur