ग्राम पंचायत बसवा में पंडा न की ढाणी मैं विकास की गंगा बहती हुई

Edit-Sohan lal

ग्राम पंचायत बसवा में पंडा न की ढाणी मैं विकास की गंगा बहती हुई कई बार सरपंच महोदय को फोन पर अवगत करा दिया गया है कि हमें इस रास्ते से जाने में प्रॉब्लम होती है बरसात के दिनों में पैदल निकलना दुर्लभ हो जाता है लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है

वोट मांगने की टाइम यह नेता लोग हाथ जोड़कर विनती करते हैं हमें वोट दीजिए हम आपके गांव का विकास कर आएंगे हम आप की ढाणी का विकास कराएंगे लेकिन आज कोई नेता कोई सरपंच कोई उपसरपंच या कोई वार्ड मेंबर हमारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं ढाणी में कम से कम 200 कैंडिडेट रहते हैं इन लोगों को आने जाने में प्रॉब्लम रहती है
बस स्टैंड रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार में जाने के लिए यही मैन रास्ता है इसमें बरसात के समय कीचड़ जमा हो जाता है लोग पैदल भी नहीं चल सकते है
सरपंच महोदय को बार-बार फोन पर अवगत करा दिया पर वह दिलासा ही दिलाते हैं कि आपका काम करवा देंगे बजट आने दो

About Manish Mathur