ntpc-group-total-installed-capacity-reaches-65810-mw
ntpc-group-total-installed-capacity-reaches-65810-mw

एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (एनवीवीएन) ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया समझौता

Edit-Rashmi Sharma

नई दिल्ली 26 अगस्त 2020 –  भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएन) ने 25 अगस्त 2020 को ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता ग्रीनको द्वारा स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड रिन्यूएबल एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स में व्यापार, सहयोग और भागीदारी की व् संभावनाओं की तलाश के लिहाज से किया गया है। ये प्रोजेक्ट्स भारत में संभावित ग्राहकों के लिए राउंड द क्लॉक (आरटीसी) अक्षय ऊर्जा प्रदान करने के लिए कायम किए गए हैं।

ग्रीनको एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया समझौता एनवीवीएन को आरटीसी बंडल्ड रिन्यूएबल पावर के विभिन्न सेगमेंट्स में खुद को मजबूती से स्थापित करने में मदद करेगा।

एनटीपीसी समूह के पास 62.9 गीगावाट की कुल स्थापित क्षमता के साथ 70 पावर स्टेशन हैं, जिनमें 24 कोयला, 7 कंबाइंड साइकल गैस/लिक्विड फ्यूल, 1 हाइड्रो, 13 नवीकरण और 25 सहायक और जेवी पावर स्टेशन हैं। समूह के पास 20 गीगावॉट क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें 5 गीगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं।

About Manish Mathur