पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 14 अगस्त 2020 – समेकित प्रोफिट आफ्टर टैक्स में 23 प्रतिशत की वृद्धि, वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में पीएटी 3,557 करोड़ रुपए पर, जबकि 20 की पहली तिमाही मंे यह राशि थी 2,900 करोड़ रुपए।
ऽ संचालन से होने वाले समेकित राजस्व में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी, वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में समेकित राजस्व 16,914 करोड़ रुपए, जबकि 20 की पहली तिमाही मंे यह राशि थी 14,595 करोड़ रुपए।
ऽ स्ट्रेस्ड एसेट्स के रिजॉल्यूशन के कारण समेकित शुद्ध एनपीए अनुपात में कमी, क्यू1 एफवाय20 में 4.20 प्रतिशत की तुलना में क्यू1 एफवाय21 में 3.15 प्रतिशत।
ऽ दो स्ट्रेस्ड एसेट्स यानी एस्सार पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के रिजॉल्यूशन के कारण क्यू1 एफवाय20 की तुलना में नेट एनपीए में 124 बीपीएस की कमी। 30.06.2020 को नेट एनपीए 3.41 प्रतिशत पर, जबकि क्यू1 एफवाय20 में यह 4.65 प्रतिशत था, पिछले 4 वर्षों में सबसे कम।
ऽ टैक्स के बाद स्टैंडअलोन लाभ में 23 प्रतिशत की छलांग – क्यू1 एफवाय21 में पीएटी 1,700 करोड़ पर, जबकि क्यू1 एफवाय 20 मंे यह 1,383 करोड़ रुपए था।
देश की अग्रणी एनबीएफसी कंपनियों में से एक और सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन ने 30 जून 2020 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम आज घोषित कर दिए।

परफाॅर्मेंस हाईलाइट्सः
समेकित
ऽ क्यू1 एफवाय 20 की तुलना में समेकित प्रोफिट आफ्टर टैक्स में 23 प्रतिशत की वृद्धि, क्यू1 एफवाय21 के लिए पीएटी 3,557 करोड़ रुपए पर, जबकि क्यू1 एफवाय20 में यह राशि थी 2,900 करोड़ रुपए।
ऽ संचालन से होने वाले समेकित राजस्व में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी, वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में समेकित राजस्व 16,914 करोड़ रुपए, जबकि 20 की पहली तिमाही मंे यह राशि थी 14,595 करोड़ रुपए।

ऽ स्ट्रेस्ड एसेट्स के रिजॉल्यूशन के कारण समेकित शुद्ध एनपीए अनुपात में कमी, क्यू1 एफवाय20 में 4.20 प्रतिशत की तुलना में क्यू1 एफवाय21 में 3.15 प्रतिशत।
ऽ भविष्य की वृद्धि का समर्थन करने के लिए आरामदायक पूंजी स्तर – समेकित सीआरएआर 30.06.2020 तक 16.48 प्रतिशत पर।

स्टैंडअलोन
ऽ क्यू1 एफवाय20 की तुलना में शुद्ध एनपीए में 124 बीपीएस की गिरावट, दो स्ट्रेस्ड एसेट्स यानी एस्सार पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के रिजॉल्यूशन के कारण। 30.06.2020 को नेट एनपीए 3.41 प्रतिशत पर, जबकि क्यू1 एफवाय20 में यह 4.65 प्रतिशत था, पिछले 4 वर्षों में सबसे कम।
ऽ स्टैंडअलोन प्रोफिट आफ्टर टैक्स में 23 प्रतिशत की छलांग – क्यू1 एफवाय21 में पीएटी 1,700 करोड़ पर, जबकि क्यू1 एफवाय 20 मंे यह 1,383 करोड़ रुपए था।
ऽ क्यू1 एफवाय20 की तुलना मंे इंटरेस्ट इनकम में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी, क्यू1 एफवाय21 में यह 8,749 करोड़ रुपए, जबकि क्यू1 एफवाय20 में यह राशि 7,531 करोड़ रुपए थी।
ऽ सकल एनपीए अनुपात में क्यू1 एफवाय20 से 211 बीपीएस की भारी कमी देखी गई। वर्तमान जीएनपीए अनुपात 7.50 प्रतिशत है, जबकि क्यू1 एफवाय20 में यह 9.61 प्रतिशत था।
ऽ चुनौतीपूर्ण ऑपरेटिंग माहौल में भी कंपनी के प्रमुख वित्तीय संकेतक एक स्थिर सीमा के भीतर कायम हैं। अर्जित संपत्ति पर शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.48 प्रतिशत है, जबकि क्यू1 एफवाय20 में यह 3.06 प्रतिशत था।
ऽ कम्फर्टेबल केपिटल एडिक्वेसी लेवल 17.32 प्रतिशत पर, निर्धारित नियामक सीमाओं के ऊपर पर्याप्त गुंजाइश के साथ।
ऽ ऋण दायित्वों और भविष्य के व्यापार के विकास को पूरा करने के लिए तरलता की आरामदायक स्थिति

आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत डिस्कॉम को 90,000 करोड़ रुपए की लिक्विडिटी सहायता

ऽ आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत डिस्काॅम के लिए भारत सरकार द्वारा घोषित 90,000 करोड़ रुपए के सपोर्ट पैकेज के अंतर्गत पीएफसी और आरईसी ने अब तक 60,000 करोड़ रुपए से अधिक की मंजूरी दी है।

About Manish Mathur