टाटा टेलीसर्विसेज़ ने भारत में फस्र्टवेव सोल्यूशन्स के साथ साझेदारी में अपने साइबर सिक्योरिटी पोर्टफोलियो का किया विस्तार

Edit-Rashmi Sharma

नई दिल्ली 21 अगस्त 2020 – टाटा टेलीसर्विसेज़ ने अग्रणी आॅस्ट्रेलियाई ग्लोबल क्लाउड सिक्योरिटी प्रदाता फस्र्ट वेव क्लाउड टेक्नोलाॅजी लिमिटेड ;।ैग्रू थ्ब्ज्द्ध(फस्र्टवेव) के साथ साझेदारी में अपने एंटरप्रोइज़ ग्रेड स्मार्ट साइबर सिक्योरिटी समाधानों को सशक्त बनाया है। टाटा टेलीसर्विसेज,़ फस्र्ट वेव के क्लाउड कंटेंट सिक्योरिटी प्लेटफाॅर्म का इस्तेमाल कर इमेल सुरक्षा, वेब सुरक्षा, नेक्स्ट जनरेशन फायरवाॅल, एंडपाॅइन्ट सिक्योरिटी और मल्टी-फैक्टर आॅथेन्टिकेशन (एमएफए) सिक्योरिटी सेवाएं प्रदान करेगी। यह साझेदारी टाटा टेलीसर्विसेज़ के एसएमबी उपभोक्ताओं के लिए व्यापक स्मार्ट पेरिमीटर सिक्योरिटी समाधानों को सुलभ बनाएगी, उन्हें ऐसे सशक्त समाधान उपलब्ध कराएगी, जिन्हें किफ़ायती दरों पर आसानी से डिप्लाॅय किया जा सके।
इस साझेदारी पर बात करते हुए श्री हरजीत सिंह, प्रेज़ीडेन्ट- एंटरप्राइज़ बिज़नेस, टाटा टेलीसर्विसेज़ ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी कई तरह की चुनौतियों के साथ-साथ अनूठे अवसर भी लेकर आई है। आज उद्यम नए ‘डिजिटल’ नाॅर्मल की ओर रूख कर रहे हें, ऐसे में उनके लिए साइबर सिक्योरिटी की समस्याओं को हल करना बेहद ज़रूरी है, जो अब पहले से कहीं अधिक बढ़ गई हैं। उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय प्लेटफाॅर्म आधारित सिक्योरिटी पोर्टफोलियो उपलब्ध कराने के लिए फस्र्टवेव के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह साझेदारी उन्हें लागत प्रभावी तरीकों से साइबर सुरक्षा के जोखिमों को दूर करने और इस क्षेत्र की समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाएगी।’’
श्री साई प्रत्यूश- ग्रुप प्रोडक्ट हैड- आईओटी, क्लाउड एण्ड एसएएएस, टाटा टेलीसर्विसेज़ ने कहा, ‘‘क्लाउड सेवाओं की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, इसी के साथ हर स्तर पर सुरक्षा की आवश्यकता भी बढ़ी है, फिर चाहे वह ऐप्लीकेशन लेयर हो, डेटा लेयर, डिवाइस सिक्योरिटी या इवेन्ट आइडेन्डिटी मैनेजमेन्ट। एसएमबी अक्सर साइबर खतरों के लिए तैयार नहीं होते। फस्र्टवेव के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम उन्हें प्लेटफाॅर्म आधारित सिक्योरिटी सेवाएं उपलबध करा सकेंगे, जिनमें वेब, ईमेल, एंड-पाॅइन्ट सिक्योरिटी, फायरवाॅल और मल्टी-फैक्टर आॅथेन्टिकेशन सेवाएं शामिल होंगी।’’
फस्र्टवेव से पावर्ड टाटा टेलीसर्विसेज़ सिक्योरिटी प्रोपोज़िशन, मशीन लर्निंग तकनीकों को अपनाता है और साथ ही सिक्योरिटी जगत के दिग्गजों जैसे सिस्को, पालो आॅल्टो नेटवर्क, ट्रेंड माइक्रो और फ्रंटीनेट की ओर से पेश किए गए सुरक्षा समाधानों को समेकित करता है। यह सार्वजनिक एवं निजी क्लाउड बिज़नेस ऐप्लीकेशन्स का इस्तेमाल करते हुए उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी एवं दीर्घकालिक संचालनात्मक दक्षता उपलब्ध कराता है। इस साझेदारी के माध्यम से बीएफएसआई, आईटी/आईटीईएस, मैनुफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, फिनटेक, एडटेक आदि जैसे उद्यम अब टाटा सर्विसेज़ के 24/7 भरोसेमंद साइबर सिक्योरिटी समाधानों से लाभान्वित हो सकेंगे।
फस्र्टवेव क्लाउड टेक्नोलाॅजी के हैड आॅफ बीडी एण्ड सेल्स, एपीएएसी, शकिला रामलिंगम ने कहा, ‘‘हम इस साझेदारी के लिए टाटा टेलीसर्विसेज़ के प्रति आभारी हैं। इस नए समाधान के माध्यम से, सभी लघु भारतीय कारोबार सही मायनों में एंटरप्राइज़-ग्रेड, एसएएएस- आधारित साइबर सुरक्षा एवं टाटा टेलीसर्विसेज़ नेटवर्क के सुरक्षा समाधानों से लाभान्वित हो सकेंगे और अपने आप को साइबर अपराधों जैसे रैंसम वेयर, फिशिंग एवं अन्य प्रकार की धोखाधड़ी से बचा सकेंगे। टाटा टेलीसर्विसेज़,एंटरप्राइज़-ग्रेड के एसएएएस सिक्योरिटी समाधानों के साथ कारोबारों को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए तत्पर है।’’
फस्र्टवेव के सीईओ, श्री नील पोलोक ने कहा, ‘‘भारत में अपनी पहली साझेदारी को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। किसी भी आकार के कारोबार के लिए एंटरप्राइज़ ग्रेड सिक्योरिटी सेवाएं उपलब्ध कराने की हमारी क्षमता- एसएएस आॅर्केस्ट्रेशन और मैनेजमेन्ट प्लेटफाॅर्म, सीसीएसपी की सही क्षमता को दर्शाती है।’’
सिक्योरिटी समाधानों की सम्पूर्ण सूची में शामिल हैंः
ईमेल सिक्योरिटी- ईमेल सिक्योरिटी समाधान, इनकमिंग ईमेल की जांच करते हैं, वे स्पैम, वायरस, मालवेयर, फिशिंग और इम्परसोनेशन अटैक को ब्लाॅक करते हैं। ये समाधान मल्टी-लेयर सुरक्षा प्रदान करते हैं, यानि मैसेज की गहन जांच के साथ-साथ मालवेयर और रेंसम वेयर के खिलाफ़ अनूठी लेयर्ड सरक्षा देते हैं। सिस्को एएमपी नए तरीके के खतरों और हमलों के खिलाफ़ सुरक्षा प्रदान करता है। यह इमेज कंट्रोल पेटेंटिंग एवं ग्रेमेल फिल्टर के द्वारा समय बचाकर उत्पादकता में सुधार लाता है।
एंडपाॅइन्ट सिक्योरिटी- आसानी से इंसटाॅल किया जा सकने वाला एंडपाॅइन्ट सिक्योरिटी समाधान, पीसी, मैक या स्मार्टफोन के ज़रिए इंटरनेट या क्लाउड ऐप्स का मूल्यांकन कर सुरक्षा प्रदान करता है। इसका एडमिनिस्ट्रेटिव पोर्टल, केन्द्रीय पारदर्शिता प्रदान करता है, तथा ट्रेंड माइक्रोन्न् स्मार्ट प्रोटेक्शन के साथ कारोबारों को विभिन्न प्रकार के खतरों से सुरक्षित रखता है। ये समाधान डिवाइस को स्लो किए बिनो बेहतर सुरक्षा देते हैं। ये डिइवास स्टेटस और पाॅलिसी उल्लंघन पर शेड्यूल्ड ईमेल रिपोर्ट भी देते हैं।
वेब सिक्योरिटी-वेब सिक्योरिटी समाधान, वेबसाईट विज़िट करने के दौरान जोखिम की संभावना को कम करते हैं, वे सभी डिवाइसेज़, यूज़र्स और लोकेशन्स पर किसी भी तरह की इंटरनेट एक्टिविटी को पूरी तरह पारदर्शी बनाते हैं। ये इन्फेक्टेड डिवाइस को जल्द से जल्द पहचान कर रियल-टाईम प्रोटेक्शन प्रदान करते हैं और साथ ही डेटा एक्सफिल्ट्रेशन से सुरक्षित रखते हैं। ये समाधान पावरफुल, पहले से कन्फीगर की गई पाॅलिसी, ज़रूरी टेस्टिंग और सर्विस वेरिफिकेशन सेवाएं भी उपलब्ध कराते हैं।
वर्चुअल फायरवाॅल-आधुनिक नेक्स्ट-जेन वर्चुअल फायरवाॅल, कारोबारों की आवश्यकतानुसार यूआरएल पाॅलिसी कंट्रोल ऐप के ज़रिए कारोबारों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। यह सेंट्रलाईज़्ड मैनेज्ड पोर्टल डिप्लाॅयमेन्ट के 3-4 दिनों के अदंर तीव्र सेवाओं के साथ बेहतर नियन्त्रण प्रदान करता है। आउटसोस्र्ड फायरवाॅल लाईफसाइकल व्च्म्ग् को कम करने में मदद करता है।
मल्टीफैक्टर आॅथेन्टिकेशन- यह कई डिवाइसेज़ और ऐप्स के लिए यूज़र आॅथेन्टिकेशन की दूसरी लेयर बनाने में मदद करता है और यूज़र के लिए प्रत्यास्थता बढ़ाकर उसे कई आसान विकल्प प्रदान करता है। ये समाधान तुरंत सभी ऐप्स के साथ समेकित हो जाते हैं, और कुछ ही सैकण्ड्स में यूज़र को एनरोल करते हैं। ज़ीरो ट्रस्ट दृष्टिकोण से युक्त ये समाधान हर एक्सेस रिक्वेस्ट के लिए भरोसा बनाए रखने में मदद करते हैं, फिर चाहे वह रिक्वेस्ट कहीं से भी आई हो।
टाटा टेलीसर्विसेज़ के बारे में
टाटा टेलीसर्विसेज़ लिमिटेड, अपनी सब्सिडरी टाटा टेलीसर्विसेज़ (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टाटा टेलीसर्विसेज़) के साथ, एंटरप्राइज़ स्पेस में तेज़ी से विकसित होता मार्केट लीडर है जो देश में एंटरप्राइज़ एवं कैरियर्स के लिए वाॅइस, डेटा और मैनेज्ड सेवाओं का व्यापक पोर्टफोलियो पेश करता है। टाटा टेलीसर्विसेज़ के पास व्यापक, उच्च गुणवत्ता का सशक्त वायरलाईन नेटवर्क है और यह देश के 60 से अधिक शहरों में अपने उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध कराता है। टाटा टेलीसर्विसेज़ के पास उद्योग जगत में सबसे बड़ी एंटरप्राइज्ड उन्मुख टीम है; इस टीम में 1300 सेल्स एवं सर्विस पेशेवर, 1200 चैनल पार्टनर्स शामिल हैं, जो उपभोक्ताओं को सेल्स एवं सर्विस का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। टाटा टेलीसर्विसेज़ (महाराष्ट्र) लिमिटेड भारत में बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें

About Manish Mathur