महिंद्रा की लोकप्रिय थार बिल्‍कुल नये अवतार 15 अगस्‍त, 2020 को लॉन्‍च होगी

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 05 अगस्त 2020 –  महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, जो 19.4 बिलियन डॉलर वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने आज घोषणा की कि यह भारत के 74वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्‍त, 2020 को अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी, थार का सबसे नया संस्‍करण लॉन्‍च करेगा।

नया थार, तकनीक, आराम और सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी छलांग है। इसे तैयार करने में थार के प्रमुख वायदे – शानदार ऑडरोड क्षमता और इसकी बेहतरीन डिजाइन के साथ कोई भी समझौता नहीं किया गया है। यह संस्‍करण, न केवल थार के दिवानों को पसंद आयेगा, बल्कि उन लोगों को भी बेहद पसंद आयेगा जिन्‍होंने हमेशा से एक ऐसी लोकप्रिय गाड़ी लेनी चाही है जिसमें नवीनतम एसयूवी की सारी खूबियां हों।

भारत की आजादी के बाद से, ‘महिंद्रा क्‍लासिक्‍स’ ने भारतीयों को नये-नये क्षेत्रों में दमखम के साथ गाड़ी चलाकर घुमने और अपूर्व अनुभवों को हासिल करने में मदद की है। थार, वर्ष 2010 से इस समृद्ध ऑटोमोटिव विरासत का ध्‍वजवाहक रहा है और यह महिंद्रा की पहचान की विशुद्धतम अभिव्‍यक्ति है। अपने बिल्‍कुल नये अवतार में, थार का उद्देश्‍य मोटरिंग के आनंद को प्रदान करना, शानदार डिजाइन व बेहतरीन ड्राइविंग का बेजोड़ अनुभव देना है।

पिछले सात दशकों से भी अधिक समय से, महिंद्रा क्‍लासिक्‍स और भारत की दास्‍तां के बीच निकट संबंध है और हमारे स्‍वतंत्रता दिवस के इस यादगार अवसर पर, नवीनतम थार की लॉन्चिंग इस सफर को और आगे ले जाने की दिशा में बढ़ाया गया एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

महिंद्रा थार की आधिकारिक वेबसाइट (www.auto.mahindra.com/suv/thar)  और इसके सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर 15 अगस्‍त, 2020 को लाइव वेबकास्‍ट के जरिए थार के इस नवीनतम संस्‍करण को लॉन्‍च किया जायेगा।

About Manish Mathur