Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 24 अगस्त 2020 – एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना की अपील गणेश चतुर्थी पर बीज वाले मिट्टी के गणेश जी को करे घर मे आमंत्रित ।निर्भया स्क्वायड महिला पुलिस एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना के नेतृत्व मे इस बार इसी प्रकार के मिट्टी के गणेश जी बना रही हैं और सभी को वह जागरुक भी कर रही है पर्यावरण के प्रति सचेत रहें और मिट्टी के गणेश जी बनाए और अपने आंगन में ही विसर्जित करें।नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर इस बार पीओपी के गणेश की बजाय इको-फ्रेंडली मिट्टी के बने गणेश प्रतिमा खरीदें और घर के आँगन मे ही विसर्जन करे। हो सके तो पौधे का बीज वाली मिट्टी की गणेश प्रतिमा की स्थापना करे और बाद मे जब प्रतिमा को गमले में डालकर विसर्जित किया जाए तो इसमें मौजूद बीज मिट्टी के साथ मिल जाता है और थोड़े दिनों बाद पौधा उगने लगता है।
पत्रिका जगत Positive Journalism