एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ने आईपीओ से पहले 26 एंकर निवेशकों से 179.99 करोड़ रु. जुटाये

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 23 सितम्बर 2020 – एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ने कंपनी के प्रस्‍तावित आईपीओ से पहले 26 एंकर निवेशकों से आज 179.99 करोड़ रु. जुटाये। एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ने 306 रु. प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइस बैंड पर एंकर निवेशकों को 58,82,352 इक्विटी शेयर्स आवंटित किये हैं।

एंकर निवेशकों को निम्‍न प्रकार से आवंटन किया गया है:

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्‍मॉल कैप फंड 2.78%; आईसीआईसीआई मिडकैप फंड 2.22%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्‍टी कैप फंड 12.78%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्‍यू फंड  सीरीज 15 1.67%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड – ए / सी निप्पॉन इंडिया बैंकिंग फंड  7.22%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड – ए / सी निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड 7.22%; एचडीएफसी स्‍मॉल कैप फंड 11.11%; गोल्‍डमैन सैच्‍स इंडिया लि. 11.11%; आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड –  ए / सी आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ स्‍मॉल कैप फंड 11.11%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XI – 0.73%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XII – 0.54%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XIV – 0.66%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XV – 0.64%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XVI – 0.41%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XVII – 0.35%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम लांग टर्म माइक्रो कैप टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज III – 0.41; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम लांग टर्म माइक्रो कैप टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज IV – 0.19%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम लांग टर्म माइक्रो कैप टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज V – 0.21%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम लांग टर्म माइक्रो कैप टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज VI – 0.20%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड – ए / सी सुंदरम सर्विसेज फंड – 3.44%; मैक्‍वेरी फंड्स सॉल्‍यूशन – मैक्‍वेरी एशियन ऑल स्‍टार्स फंड्स – 6.11%; इनवेस्‍को ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड – ए / सी इनवेस्‍को इंडिया स्‍मॉल कैप फंड – 6.11%; आईआईएफएल स्‍पेशल ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड – सीरीज 5 – 5%; बजाज आलियांज लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड – 3.89%; मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड A/C ULIF01311/02/08LIFEHIGHGR104 – हाई ग्रोथ फंड – 2.77%; मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड – 1.12%।

इस ऑफर का प्राइस बैंड 305 रू. से 306 रू. प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है। यह आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 22 सितंबर 2020 को खुलेगा और 24 सितंबर 2020 को बंद होगा।

इस आईपीओ में कंपनी के कुल 6,000 मिलियन रु. के इक्विटी शेयर्स हैं जिनमें कुल 3,000.00 मिलियन रु. तक का फ्रेश इश्‍यू (”फ्रेश इश्‍यू”) और 3,000.00 मिलियन रु. का ऑफर फॉर सेल (”ऑफर फॉर सेल”) शामिल है, जिनमें अशोक डी. ठक्‍कर के कुल 183.35 मिलियन रु. तक का ऑफर फॉर सेल, सुनिता ए. मगनानी (साथ में, ”प्रोमोटर सेलिंग शेयरहोल्‍डर”) के 45.00 मिलियन रु. तक का ऑफर फॉर सेल  और आईएफसी (”इन्‍वेस्‍टर सेलिंग शेयरहोल्‍डर”) के 1,200.02 मिलियन रु. तक का ऑफर फॉर सेल एवं इंडिविजुअल सेलिंग शेयरहोल्‍डर (साथ में प्रोमोटर सेलिंग शेयरहोल्‍डर और इन्‍वेस्‍टर सेलिंग शेयरहोल्‍डर, ”विक्रेता शेयरधारक”) के 1,571.63 मिलियन रु. का ऑफर फॉर सेल (ऑफर फॉर सेल के साथ फ्रेश इश्‍यू, ”ऑफर”) शामिल है।

न्‍यूनतम 49 इक्विटी शेयर्स और इसके बाद 49 इक्विटी शेयर्स के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।

इस ऑफर में पेशकश किये गये इक्विटी शेयर्स, लिस्टिंग के बाद बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (”एनएसई”) पर सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्‍तावित हैं। ऑफर के लिए, एनएसई विनिर्दिष्‍ट स्‍टॉक एक्‍सचेंज है।

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज लिमिटेड, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (”बीआरएलएम”) हैं।

About Manish Mathur