संगीत मार्तंड पंडित जसराज को कला भारती के कलाकारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Edit- Swadesh Kapil

अलवर, 1 सितम्बर 2020। मंगलवार को अलवर में बाल शिक्षा समिति के सौजन्य एवं कला भारती के तत्वाधान में संगीत मार्तंड पंडित जसराज को कलाभारती मंच पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति चलती रही।

सबसे पहले अंजली जादौन द्वारा राग भीमपलासी गाया गया। सितार पर देश राग की प्रस्तुति पंडित देवेंद्र मिश्र के द्वारा दी गई। वही चिन्मय पाराशर ने राग जसराज बनाया और गाया। अंत में बनवारी सेन द्वारा राग रागेश्री तथा भजन के द्वारा समापन हुआ। सौरभ द्विवेदी ने तबला तो मंजीत जादौन ने सारंगी बजाई।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय शिव लाल बेरवा और पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा द्वारा पंडित जसराज की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प अर्पित किए। वहीं माल्यार्पण शशांक झालानी, लक्ष्मी खंडेलवाल, वेद प्रकाश शर्मा, सोनू यादव और केपी यादव द्वारा किया गया।

इस मौके पर अलवर के सभी संगीत साधक ने पुष्पांजलि अर्पित की जिनमें मोहन द्विवेदी, बाबूलाल, विनीत चतुर्वेदी, जलालुद्दीन खान,अनीश, राजू राजस्थानी, नेहा शर्मा, निखिल मिश्रा, विशाल, सोनू, दीपक लखवानी, रामअवतार प्रजापत, कार्तिक सैनी हेमंत, कुलदीप, दीपांशु परुथी, यस जांगिड़, शुभम सोनी, नीरज यादव, आशीष, स्वरा मिश्रा और रोहित अरोड़ा रहे।

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जितेंद्र साबिर ने मंच संचालन व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Manish Mathur