सत्याग्रह दिवस के अवसर पर ‘ओपन माईक पोइट्री‘ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर, 10 सितम्बरः महात्मा गांधी द्वारा 11 सितम्बर 1906 में दक्षिण अफ्रीका में पहली बार ‘सत्याग्रह आंदोलन‘ चलाया गया था। अहिंसा के मूल विचार एवं दर्शन पर केन्द्रित इस आंदोलन को स्थापित करने और स्मरण करने के उद्देश्य से इस वर्ष सत्याग्रह दिवस के अवसर पर शुक्रवार 11 सितम्बर को ‘कविता लेखन एवं पठन‘ (ओपन माईक पोइट्री) प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) और राजस्थान सरकार के कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग तथा भाषा अकादमियों (संस्कृत, राजस्थानी, ब्रज भाषा, उर्दू एवं सिन्धी अकादमी) के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय ‘सत्यमेव जयते‘ है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर रात्रि 12 बजे है। विजेताओं का चयन कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा गठित मूल्यांकन एवं चयन समिति द्वारा किया जायेगा।  विजेताओं की घोषणा सोमवार, 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर की जायेगी। इसी दिन आयोजित राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन ‘ओपन माईक‘ में विजेताओं सहित 10 श्रेष्ठ रचनाकार अपनी कविताओं की ऑनलाईन प्रस्तुति दंेगे। सर्वश्रेष्ठ चयनित प्रविष्टियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों – स्कूल विद्यार्थी, कॅालेज विद्यार्थी एवं मुक्त श्रेणी में भाग लिया जा सकता है। स्थानीय कवि, लेखक एवं अन्य मुक्त श्रेणी में भाग ले सकेंगे। इसमें भाग लेने के लिए सर्वप्रथम प्रत्येक प्रतिभागी को स्वयं को ऑनलाईन पंजीकृत करना होगा और हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू अथवा राजस्थानी भाषा में अधिकतम 40 पंक्तियों में अपनी रचना का विडियो प्रारूप ईमेल (openmike.artandculture@gmail.com) पर भेजना होगा। प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तों के लिए जेकेके वेबसाईट www.jkk.artandculture.rajasthan.gov.in पर विजिट करे।

About Manish Mathur