मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की ओर से 14 सितंबर को ऑनलाइन करियर काउंसलिंग सेशन का होगा आयोजन

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 10 सितंबर 2020 – मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) के गणित एवं सांख्यिकी विभाग अलग-अलग कोर्स में एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए 14 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे से ‘ऑनलाइन करियर काउंसलिंग सेशन’ का आयोजन करने जा रहा है। इस सेशन में,  छात्र-छात्राओं को गणित और सांख्यिकी ऐप्लिकेशन के बेहद अनुभवी और प्रतिष्ठित प्रोफ़ेसरों से बातचीत करने का अवसर मिलेगा। इससे वे विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के अलग-अलग रास्तों के बारे में जान सकेंगे। उन्हें कौन सा विषय लेना चाहिए और किस कोर्स में दाखिला लेना बेहतर होगा इस बारे में भी एक संतुलित और समझदारी भरा फ़ैसला लेने में मदद मिलेगी। इस करियर काउंसलिंग सेशन के लिए मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की वेबसाइट https://manipaljaipur.in/ पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है और ज़्यादा जानकारी भी पाई जा सकती है।

करियर काउंसलिंग से छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता को भावी करियर से सम्बंधित सलाह पाने का मौका मिलेगा।  इस सेशन से उन्हें करियर के उन रास्तों का पता लगाने में मदद मिल सकती है जहां वे न सिर्फ़ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं बल्कि समाज और देश के लिए असाधारण योगदान भी दे सकते हैं|

About Manish Mathur