uti-mid-cap-fund-profit-from-potential-better-market-conditions
uti-mid-cap-fund-profit-from-potential-better-market-conditions

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने आईपीओ से पहले 67 एंकर निवेशकों से 644.64 करोड़ रु. जुटाये

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 30 सितम्बर 2020 -आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड A/C आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ स्‍मॉल कैप फंड – 3.10%; आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड A/C आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ डिविडेंड यिल्‍ड फंड – 0.42%; आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड A/C आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ मिडकैप फंड – 1.42%; आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड A/C आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ इंडिया जेनेक्‍स्‍ट फंड – 0.63%; आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड A/C आदित्‍य बिड़ला सन लाइफ रिसर्जेंट इंडिया फंड – सीरीज 6 – 2.17%; इनवेस्‍को ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड – A/C इनवेस्‍को इंडिया फोकस्‍ड 20 इक्विटी फंड – 2.75%; आईटीपीएल – इनवेस्‍को इंडिया पीएसयू इक्विटी फंड – 0.56%; आईटीपीएल – इनवेस्‍को इंडिया बैंकिंग फंड आरईजीएमएफ आरबीएफ – 0.82%; इनवेस्‍को ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड – A/C इनवेस्‍को इंडिया स्‍मॉलकैप फंड इंटिसएमसीएफडी – 1.76%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड A/C सुंदरम मिड कैप फंड – 3.67%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड A/C सुंदरम सर्विसेज फंड – 0.77%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड A/C सुंदरम बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड – 0.44%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड A/C सुंदरम इक्विटी फंड – 0.40%; सुंदरम म्‍युचुअल फंड A/C सुंदरम फाइनेंशियल सर्विसेज ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड – 0.14%; सुंदरम इंडिया मिडकैप फंड – 0.78%; एवेंडस अब्‍सोल्‍यूट रिटर्न्‍स फंड – 0.78%; तारा इमर्जिंग एशिया लिक्विड फंड – 0.78%; कैनरा रोबेको म्‍युचुअल फंड A/C कैनरा रोबेको इक्विटी टैक्‍स सेवर फंड – 1.86%; कैनरा रोबेको म्‍युचुअल फंड A/C कैनरा रोबेको कंज्‍यूमर ट्रेंड्स फंड – 0.93%; कैनरा रोबेको म्‍युचुअल फंड A/C कैनरा रोबेको इक्विटी डाइवर्सिफाइड फंड – 3.09%; गोल्‍डमैन सैच्‍स (सिंगापुर) प्राइवेट – ओडीआई – 0.78%; नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड ओडीआई – 0.78%; एचएसबीसी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टमेंट फंड्स – इंडियन इक्विटी – 4.29%; एचएसबीसी ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टमेंट फंड्स – एशिया एक्‍स जापान इक्विटी – 3.45%; कोटक फंड्स – इंडिया मिडकैप फंड – 3.10%; एचएसबीसी फोकस्‍ड इक्विटी फंड – 0.78%; एचएसबीसी लार्ज एंड मिड कैप इक्विटी फंड – 0.53%; एचएसबीसी स्‍मॉल कैप इक्विटी फंड – 0.23%; पीजीआईएम इंडिया ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड A/C पीजीआईएम इंडिया लार्ज कैप फंड – 0.39%; पीजीआईएम इंडिया ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड A/C पीजीआईएम इंडिया हाइब्रिड इक्विटी फंड – 0.31%; पीजीआईएम इंडिया ट्रस्‍टी प्राइवेट लिमिटेड A/C पीजीआईएम इंडिया इक्विटी सेविंग्‍स फंड – 0.08%; एचडीएफसी स्‍मॉल कैप फंड – 4.18%; एचडीएफसी ट्रस्‍टी कंपनी लिमिटेड A/C एचडीएफसी कैपिटल बिल्‍डर वैल्‍यू फंड – 3.10%; एचडीएफसी ट्रस्‍टी कंपनी लिमिटेड A/C एचडीएफसी मल्‍टी-एसेट फंड – 0.46%; कोटक टैक्‍स सेवर स्‍कीम – 0.69%; कोटक स्‍मॉल कैप फंड – 1.03%; कोटक बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड – 0.69%; कोटक इंडिया ईक्‍यू कंट्रा फंड – 0.34%; कोटक डेट हाइब्रिड 0.34%; एडेलवाइस मल्‍टी स्‍ट्रेटजी इन्‍वेस्‍टमेंट ट्रस्‍ट – एडेलवाइस अल्‍टरनेटिव इक्विटी स्‍कीम – 1.55%; एलारा इंडिया ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड लिमिटेड – 2.32%; कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड – 1.55%, एडेलवाइस अल्‍टरनेटिव इन्‍वेस्‍टमेंट ऑपर्च्‍यूनिटीज ट्रस्‍ट – एडेलवाइस क्रॉसओवर ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड – सीरीज II – 1.55%; बीएनपी परिबास म्‍युचुअल फंड AC बीएनपी परिबास मल्‍टी कैप फंड – 0.82%; बीएनपी परिबास म्‍युचुअल फंड AC बीएनपी परिबास सब्‍सटैंशियल इक्विटी हाइब्रिड फंड – 0.73%; वैलेगो ग्‍लोबल फंड – 0.78%; एचडीएफसी लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड – 3.87%; मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड A/C पार्टिसिपेटिंग फंड – 1.55%; महिंद्रा मैनुलाइफ मिड कैप उन्‍नति योजना 1.17%; महिंद्रा मैनुलाइफ टॉप 250 निवेश योजना – 0.38%; जेएम फाइनेंशियल म्‍युचुअल फंड – जेएम वैल्‍यू फंड – 0.30%; जेएम फाइनेंशियल म्‍युचुअल फंड – जेएम मल्‍टीकैप फंड – 0.47%; मॉर्गन स्‍टेनली एशिया (सिंगापुर) प्राइवेट – ओडीआई – 2.33%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्‍टी कंपनी लिमिटेड – A/C निप्‍पोन इंडिया बैलेंस एडवांटेज फंड – 1.55%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्‍टी कंपनी लिमिटेड – A/C निप्‍पोन इंडिया – इंडिया ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड – सीरीज A – 3.10%; रिलायंस कैपिटल ट्रस्‍टी कंपनी लिमिटेड – A/C निप्‍पोन इंडिया वैल्‍यू फंड – 3.10%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड – 6.19%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्‍यू फंड – सीरीज 19 – 1.55%; आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्‍टीकैप फंड – 3.87%; मिराए एसेट मिडकैप फंड मिराएएमएफ– 3.10%; मिराए एसेट हाइब्रिड– इक्विटी फंड – 2.31%; आईआईएफएल स्‍पेशल ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड – सीरीज 4 – 1.55%; प्रिंसिपल ट्रस्‍टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड A/C – प्रिंसिपल म्‍युचुअल फंड – प्रिंसिपल इक्विटी सेविंग्‍स फंड – 0.29%; प्रिंसिपल मिड कैप फंड – 0.39%; प्रिंसिपल ट्रस्‍टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड A/C – प्रिंसिपल म्‍युचुअल फंड – प्रिंसिपल पर्सनल टैक्‍स सेवर फंड – 0.03%; प्रिंसिपल ट्रस्‍टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड A/C – प्रिंसिपल म्‍युचुअल फंड – प्रिंसिपल टैक्‍स सेविंग्‍स फंड – 0.06%; कैनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड – 0.78%।

ऑफर का प्राइस बैंड 552 रु. से 554 रु. प्रति इक्विटी शेयर के बीच निर्धारित किया गया है। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ), सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 29 सितंबर 2020 को खुलेगा और 01 अक्‍टूबर, 2020 को बंद होगा।

इस ऑफर में विक्रेता शेयरधारक (बाद में परिभाषित) के 38,987,081 इक्विटी शेयर्स तक का आईपीओ शामिल है जिसमें भारतीय स्‍टेट बैंक (”एसबीआई”) के 10,459,949 इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (”एलआईसी”) के 10,459,949 इक्विटी शेयर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा (”बीओबी”) के 10,459,949 इक्विटी शेयर्स, पंजाब नेशनल बैंक (”पीएनबी”) के 3,803,617 इक्विटी शेयर्स और टी. रॉवे प्राइस इंटरनेशनल लिमिटेड के 3,803,617 इक्विटी शेयर्स (”टीआरपी” और साथ में एसबीआई, एलआईसी, बीओबी एवं पीएनबी, ”विक्रेता शेयरधारक”) शामिल हैं। इस ऑफर में 200,000 इक्विटी शेयर्स (जो कंपनी के पोस्‍ट-ऑफर चूकता इक्विटी शेयर पूंजी का 0.16 प्रतिशत तक है), पात्र कर्मचारियों (”इम्‍प्‍लॉयी रिजर्वेशन पोर्शन”) द्वारा खरीदे जाने के लिए आरक्षित हैं। ऑफर में से इम्‍प्‍लॉयी रिजर्वेशन पोर्शन को घटाने के बाद बचे हिस्‍से को यहां से आगे ”नेट ऑफर” कहा जायेगा। ऑफर और नेट ऑफर, कंपनी के पोस्‍ट-ऑफर चूकता इक्विटी शेयर पूंजी के क्रमश: 30.75 प्रतिशत और 30.59 प्रतिशत होंगे।

न्‍यूनतम 27 इक्विटी शेयर्स और उसके बाद 27 इक्विटी शेयर्स के गुणकों में बोली लगायी जा सकती है।

ऑफर के जरिए पेशकश किये जाने वाले इक्विटी शेयर्स बीएसएई लिमिटेड और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (”एनएसई”) पर सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्‍तावित हैं। इस ऑफर का विनिर्दिष्‍ट स्‍टॉक एक्‍सचेंज, एनएसई है।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्‍लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डीएसपी मेरिल लिंच लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (”बीआरएलएम”) हैं।

 

About Manish Mathur