आशीष बापना भीलवाडा के प्रथम प्लाज्मा डोनर,दो बार पहले दे चुके है, आज तीसरी बार डोनेसन

Editor-Roshan Jha

जयपुर 14 अक्टूबर 2020 -वर्तमान में कोरोना महामारी में कोरोना से ग्रसित गम्भीर रोगियों के इलाज हेतु कोरोना से ठीक हुए यक्तियो के प्लाज्मा की अत्यंत कमी बनी हुई हैं, ओर लोग अज्ञानता के कारण प्लाज्मा डोनेट करने से कतराते है।
ऐसे कठिन दौर में प्लाज्मा की कमी को दूर करने का बीड़ा उठाया रक्त महर्षि विक्रम जी दाधीच , शरद जी हिंगड़ कंचन देवी मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर, देवराज सुरतानियाँ प्रांतीय संयोजक रक्तदान भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रान्त, सयुक्त रूप से एक सक्रिय जीवन रक्षक प्लाजमा डोनर तैयार कर उनसे प्लाज्मा डोनेट करवा कर पीड़ित मानव को तुरंत प्लाज्मा उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया और आज उसी कड़ी में भीलवाडा से 250 km दूर तीन डोनर लेकर महात्मा गांधी ब्लड बैंक जयपुर पहुचे ओर तीनो का डोनेसन करवाया
आज के प्लाज्मा जीवनदाता
1-श्री आशीष जी बापना 🅾️+ भीलवाडा के प्रथम प्लाज्मा डोनर, दो बार पहले दे चुके है, आज तीसरी बार डोनेसन
2-श्री ऋषि राज सिंह नरुका🆎➕
3-रक्तविर रोहित जी जोशी 🅰️+
ऐसे रक्त वीर ना केवल मानवता के लिए एक मिसाल है बल्कि हम जैसे रक्त वीरों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है आप सभी को साधुवाद
प्लाज्मा दान-महादान
करके देखो अच्छा लगता है
हारेगा कोरोना ❌ जीतेगा भारत✌️
मुस्कराएगा भारत😄

About Manish Mathur