इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने आईपीओ से पहले 35 एंकर निवेशकों से 139.68 करोड़ रु. जुटाये

Editor-Rashmi Sharma

जयपुर 21 अक्टूबर 2020
इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (”कंपनी”) जो बैंकिंग आउटलेट्स की संख्‍या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा एसएफबी, और वित्‍त वर्ष 2019 में प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति एवं कुल जमा की दृष्टि भारत का दूसरा सबसे बड़ा एसएफबी है, (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट) ने 35 एंकर निवेशकों को 42,327,271 इक्विटी शेयर्स आवंटित किये और कंपनी के प्रस्‍तावित आईपीओ से पहले 33 रु. प्रति इक्विटी शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड पर 139.68 करोड़ रु. जुटाये।

एंकर आवंटन निम्‍नवत हुआ:

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड 8.95%
आईटीपीएल – इन्वेस्‍को इंडिया कॉन्‍ट्रा फंड रेग-आरसीएफ 8.95%
एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड 8.95%
फ्रैंकलिन इंडिया स्‍मॉलर कंपनीज फंड 8.95%
मिराए एस्‍सेट लार्ज कैप फंड 8.95%
आईआईएफएल स्‍पेशल ऑपर्च्‍यूनिटीज फंड – सीरीज 4 8.95%
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड 7.46%
एचडीएफसी लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड 6.60%
बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज – ओडीआई 5.50%
टीटी एशिया – पैसिफिक इक्विटी फंड 5.36%
निप्‍पॉन इंडिया ट्रस्‍टी लिमिटेड – A/C निप्‍पॉन इंडिया कैपिटल बिल्‍डर फंड IV – सीरीज C 4.65%
माइन सुपरएन्‍यूएशन फंड 3.59%
निप्पॉन इंडिया ट्रस्‍टी लिमिटेड – A/C निप्‍पॉन इंडिया कैपिटल बिल्‍डर फंड IV – सीरीज D 1.61%
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ग्रोथ फंड – सीरीज 1 1.49%
एचडीएफसी लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड – शेयरहोल्‍डर सॉल्‍वेंसी मार्जिन एकाउंट 1.27%
निप्‍पॉन इंडिया ट्रस्‍टी लिमिटेड – A/C निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉल कैप फंड 0.90%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम इमर्जिंग स्‍मॉल कैप सीरीज II 0.80%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम इमर्जिंग स्‍मॉल कैप सीरीज I 0.73%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम इमर्जिंग स्‍मॉल कैप सीरीज IIi 0.70%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XIV 0.68%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XV 0.65%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XI 0.60%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम इमर्जिंग स्‍मॉल कैप सीरीज IV 0.51%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XvII 0.46%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XII 0.44%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सेलेक्‍ट माइक्रो कैप सीरीज XVII 0.39%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम इमर्जिंग स्‍मॉल कैप – सीरीज VII 0.38%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम लॉन्‍ग टर्म माइक्रो कैप टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज III 0.36%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम लॉन्‍ग टर्म टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज III 0.21%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम लॉन्‍ग टर्म माइक्रो कैप टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज V 0.19%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम इमर्जिंग स्‍मॉल कैप सीरीज V 0.19%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम लॉन्‍ग टर्म माइक्रो कैप टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज IV 0.18%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम लॉन्‍ग टर्म माइक्रो कैप टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज VI 0.18%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम लॉन्‍ग टर्म टैक्‍स एडवांटेज फंड सीरीज IV 0.13%
सुंदरम म्‍यूचुअल फंड A/C सुंदरम इमर्जिंग स्‍मॉल कैप सीरीज VI 0.10%

आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) में 2,800 मिलियन रु. तक का फ्रेश इश्‍यू (फ्रेश इश्‍यू‘) और इक्विटास होल्डिंग्‍स लिमिटेड (”प्रोमोटर सेलिंग शेयरहोल्‍डर”, इस तरह के इक्विटी शेयर्स ऑफर्ड शेयर्स) का 72,000,000 तक के इक्विटी शेयर्स का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इस ऑफर में पात्र ईएचएल शेयरधारकों (ईएचएल शेयरहोल्‍डर रिजर्वेशन पोर्शन”) द्वारा सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए कुल 510 मिलियन रु. तक का आरक्षण, और पात्र कर्मचारियों (”इम्‍पलॉयी रिजर्वेशन पोर्शन) द्वारा सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए कुल 10 मिलियन रु. तक का आरक्षण शामिल है। ऑफर में से ईएचएल शेयरहोल्‍ड रिजर्वेशन पोर्शन और इम्‍पलॉयी रिजर्वेशन पोर्शन को छोड़कर बाकी को यहां से आगे नेट ऑफरकहा गया है।

न्‍यूनतम 450 इक्विटी शेयर्स और उसके बाद 450 इक्विटी शेयर्स के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।

ऑफर के अनुसार पेशकश किये जाने वाले इक्विटी शेयर्स, बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (”एनएसई”) पर सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्‍तावित हैं। इस ऑफर का विनिर्दिष्‍ट स्‍टॉक एक्‍सचेंज, एनएसई है।

ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (”बीआरएलएम”), जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्‍योरिटीज लिमिटेड हैं।

 

 

 

 

About Manish Mathur