Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 20 अक्टूबर 2020 ,होण्डा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज भारत में H’ness-CB350 के डिस्पैच शुरू करने की घोषणा की। H’ness-CB350 के लॉन्च का जश्न मनाते हुए, मनेसर (हरियाणा) में होण्डा के मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट में एक विशेष लाइन-ऑफ समारोह आयोजित किया गया।
श्री वी. श्रीधर (सीनियर डायरेक्टर, परचेज, होण्डा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), श्री आत्सुशी ओगाटा (मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड)और श्री इचिरो शिमोकावा (चीफ प्रोडक्शन ऑफिसर और डायरेक्टर– प्रोडक्शन प्लानिंग एंड कंट्रोल, होण्डा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ।
(चित्र में बाएं से दाएं)
इस साल सितंबर में Xykscy लांच किया गया था, भारत में H’ness-CB350 होण्डा के शानदार पोर्टफोलियो में तीसरा BSVI मॉडल है। यह दो मॉडल DLX & DLX Pro में उपलब्ध है। H’ness-CB350 छह रंगों में उपलब्ध है. इसकी कीमत 1 लाख 85 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) से शुरू होती है।
पत्रिका जगत Positive Journalism