मेरा वार्ड मेरा परिवार मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 11 अक्टूबर 2020 -हमारी कॉलोनी या हमारे वार्ड में रहने वाले लोग हमारा परिवार है और परिवार की जिम्मेदारी हर नागरिक पर होती है कोरोना महामारी में कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने के लिए आवश्यक है सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क। मेरा वार्ड मेरा परिवार इसलिए मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं,बिना मास्क बाहर न जाये ,कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के कार्यक्रम में आज दिनांक 11.10. 2020 को प्रातः 10:00 दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के सामने जादौन नगर बी, शिवराम कॉलोनी  से वार्ड 86 के कांग्रेस नेता राजेश मीणा (ऐडवोकेट) के नेतृत्व में निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम हुआ
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी.एस बापना जी पूर्व महाधिवक्ता राजस्थान सरकार और सांगानेर के लाडले जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज जी की टीम के द्वारा विधिवत शुरुआत कर संपूर्ण वार्ड नंबर 86 जयपुर ग्रेटर में निशुल्क मास्क वितरण किए गए !  इस मौके पर कांग्रेस नेता वार्ड 81 जय विशिष्ट, वार्ड 87 के युवा नेतृत्वनी पिकी यादव जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, कांग्रेस नेता मनीष यादव, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष मोनू शर्मा, गणेश खवाल ,मुकेश सक्सैना ,कैलाश मीणा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

About Manish Mathur