ग्राम पंचायत महार खुर्द के नव निर्वाचित सरपंच रामस्वरूप घोशल्या ने किया पदभार ग्रहण

Editor-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 17 अक्टूबर 2020 – शहर की सरकार बनाने के लिये अभी नगर निगम चुनाव के पार्शद प्रत्याशियो की लिस्ट जारी करने में पार्टीयो के पसीने निकल रहे है। सम्भावित उम्मीदवार को टीकिट नही मिलने पर पार्टीयो को बगावत का ड़र सत रहा है ओर नामांकन के लिये सोमवार का दिन ही शेष है। वही गाँवों  की सरकार अभी अभी बनी है जिस से ग्रमीण इलाकों मे जस्न ओर उल्लास का माहौल है। ग्रमीण इलाकों मे वहां की समस्या जैसे पानी, बिजली, बंदरों का आतंक, सड़कें और हॉस्पिटल की इमरजेन्सी सेवाओं के मुद्दे पर चुनाव मे प्रत्याशी जनता के बीच जाते है। साहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत महार खुर्द मे सरपंच पद के लिये 10 प्रत्याशी थे। सबके अपने अलग-अलग वादे थे।

लेकिन एक प्रत्याशी रामस्वरूप चौधरी ने 500 के स्टाम्प पर अपना वोटो का समीकरण बिठाया। उसमे लिखा कि कन्या के जन्म पर उसकी 5100 की FD बनाई जायेगी ओर किसी भी कन्या की शादी पर 11000 कन्यादान  के रूप मे दिये जायेंगे साथ ही फ़्री एम्बुलेंस सेवा के साथ बेहतर अस्पताल मे ईलाज की सेवा और वातानुकूलित लाइब्रेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी अगर मे सरपंच बन ने के बाद ये सभी नही करता हू तो मेरा स्तीफा मांग लेना। ओर चुनाव परिणाम उनके ही पक्ष मे रहा। वीजाय श्री मिलने के बाद तीन दिन लोगो के घर घर जाकर मतदान के लिये उनका आभार प्रकट किया। आज ग्राम पंचायत कार्यालय में सभी ग्राम वासियो को धन्यवाद देते हुये पदभार ग्रहण किया। सभी समाज और सभी जाती के लोगो ने अपना प्यार ओर स्नेह प्रकट करते हुये उनका माल्यार्पण किया। पदभार ग्रहण कर सरपंच ने ग्राम पंचायत के सभी गाँवों गुलाब बाड़ि, परमानपुरा ओर महार खुर्द मे सभी सुविधाओ के साथ आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के प्रयास करूंगा।

About Manish Mathur