पूर्वी राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सचिन पायलट ने ऑटोकार इंडिया से की मुलाकात

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 9 अक्टूबर 2020 –  पूर्व उपमुख्यमंत्री, श्री सचिन पायलट ने बुधवार शाम को जयपुर में ऑटोकार इंडिया के एडिटर श्री होर्मज़ाद सोराबजी और ऑटोकार इंडिया की एग्जीक्यूटिव एडिटर, श्रीमती रेणुका कृपलानी से मुलाकात की। बैठक का आयोजन राज्य में विभिन्न स्थानों पर एक प्रमोशनल फिल्म की शूटिंग और पूर्वी राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संभावित सहयोग पर चर्चा के लिए किया गया था। बैठक में राजस्थान के पूर्व पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह और उनके पुत्र श्री अनिरुद्ध भरतपुर भी शामिल हुए। यह कोलैबोरेशन पूर्व पर्यटन मंत्री द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान प्रस्तावित किया गया था।
ऑटोकार इंडिया देश का प्रमुख ऑटोमोबाइल पब्लिकेशन है जो कि अपने पाठकों को नवीनतम ऑटोमोटिव न्यूज प्रदान करने के लिए जाना जाता है। यह सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव और मोटर-स्पोर्ट स्कूप, आकर्षक स्टोरीज एवं फीचर्स, विस्तृत एवं व्यापक समीक्षा और वीडियो समीक्षा उपलब्ध कराता है। गत कुछ वर्षों में ऑटोकार इंडिया ने स्वयं को कार मैग्जीन से कार-एक्सपर्ट ब्रांड के रूप में  स्थापित किया है।

About Manish Mathur