rajasthans-board-of-investment-chaired-by-honorable-chief-minister-confirms-over-rs-167000-crore-investments-in-the-state
rajasthans-board-of-investment-chaired-by-honorable-chief-minister-confirms-over-rs-167000-crore-investments-in-the-state

अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ ने चार मांगो की वर्तमान स्थिति जानने के लिए मुख्यमंत्री को एक प्रार्थना पत्र भेजा

Editor-Rashmi Sharma  

जयपुर 05 अक्टूबर 2020 -हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के सभी सरकारी विभागों के परफॉर्मेंस कार्ड एवम रिपोर्ट समय समय पर मॉनिटरिंग करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया था

आज अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने गुर्जर समाज के इस महासंघ द्वारा सितंबर माह में चार मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे थे जिनमें भगवान श्री देवनारायण जयंती के जन्म दिन 19 फरवरी 2021 को अनिवार्य छुटी घोषित करने, गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति जयपुर में स्थापित करने, गुर्जर आरक्षण, सेना में गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुशंसा करने के लिऐ लिखा था। इन सभी चार मांगो की क्या वर्तमान प्रोग्रेस या वस्तुस्थिति एवम इस संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिए एक प्रार्थना पत्र भेजा ।

About Manish Mathur