आईसीएसआई के स्थापना दिवस के उपलक्ष में वेबिनार का आयोजन

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर, 5 अक्टूबर2020 – भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के 52वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में जयपुर चैप्टर में मेंबर्स के लिए खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह फिटनेस के लिए जागरूक करते हुए वर्चुअल लाइव सेशन का आयोजन किया गया। ‘फिट इंडिया – फिट आईसीएसआई – ज़ुम्बाथोन’ में ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर के तौर पर सीएस हर्षिता अग्रवाल ने सभी मेंबर्स को फिटनेस मंत्रा दिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर एनआइआरसी ऑफ़ आईसीएसआई के उपाध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता रहे। साथ ही मैनेजिंग समिति के मेंबर और जयपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष सीएस नवनीत आगीवाल और चैप्टर के सभी मेंबर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।
इस दौरान आईसीएसआई, जयपुर चैप्टर के चेयरमैन नितिन होतचंदानी ने बताया कि इस खास दिन आयोजित हुए कार्यक्रमों की कड़ी में ‘गवर्नेंस : फ्रॉम ग्रासरूट टू ग्लोबल’ विषय पर वेबिनार का भी आयोजन किया गया। इस दौरान चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में कोर मार्किट बैंकिंग, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक राजस्थान के प्रेजिडेंट सीए विजेंद्र सिंह शेखावत रहे। इस दौरान राजस्थान के सीकर डिस्ट्रिक्ट से सबसे युवा सरपंच मोहित पटवारी, भरतपुर के ग्राम पंचायत लुधावई सरपंच से गौरव सिंह, धनोप के सरपंच रिंकू देवी वैषणव, ग्राम पंचायत खवास की सरपंच उर्मिला नयति ने मुख्य स्पीकर के रूप में चर्चा की। कार्यक्रम को सीएस नवनीत आगीवाल और सीएस अभिषेक गोस्वामी ने संचालित किया। 

About Manish Mathur