ntpc-group-total-installed-capacity-reaches-65810-mw
ntpc-group-total-installed-capacity-reaches-65810-mw

एनटीपीसी के 20 मेगावाट के औरैया सोलर पीवी प्रोजेक्ट में 8 मेगावाट क्षमता का व्यावसायिक परिचालन शुरू

Editor-Manish Mathur

जयपुर 11 नवंबर 2020 – देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने आज उत्तर प्रदेश के ओरैया में कुल 20 मेगावाट की सोलर पीवी परियोजना में से 8 मेगावाट क्षमता व्यावसायिक तौर पर परिचालन शुरू कर दिया है।

इसके उपरांत एनटीपीसी और एनटीपीसी ग्रुप की कुल स्थापित और व्यावसायिक क्षमता अब क्रमशः 51,163 मेगावाट और 62,918 मेगावाट हो गई है। एनटीपीसी समूह की वर्तमान स्थापित क्षमता में 46 एनटीपीसी स्टेशन शामिल हैं, जिनमें 24 कोयला आधारित, 7 संयुक्त चक्र गैस/तरल ईंधन, 1 हाइड्रो, 14 नवीकरण और 25 जेवी और सहायक स्टेशन यानी 9 कोयला, 4 गैस/तरल ईंधन, 8 हाइड्रो, 4 नवीकरण स्टेशन हैं।

About Manish Mathur