‘डिजिटल मैपिंग ऑफ मॉन्यूमेंट्स ऑफ राजस्थान’ पहल की होगी शुरूआत

Editor-Dinesh Bhardwaj

जयपुर, 5 नवंबर 2020 – ऑनलाइन पहल – डिजिटल मैपिंग ऑफ मॉन्यूमेंट्स ऑफ राजस्थान मैप आवर राजस्थान कॉम्पटीशन‘ का गुरूवार प्रातः 11 बजे जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के फेसबुक पेज पर आगाज होगा। कार्यक्रम का आयोजन कला एवं संस्कृति विभागराजस्थान सरकारजेकेके और डिज़ाइन कॉहर्ट द्वारा इंडिया लॉस्ट एंड फाउंड के सहयोग से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 15 नवंबर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य क्राउड-क्रिएटिव कैम्पेन के माध्यम से राजस्थान के हेरिटैज मेप का निर्माण करना है। यह राजस्थान के प्रसिद्ध और कम ज्ञात विरासत स्थलों को रीडिस्कवर एवं शेयर करने और एंगेज रखने में मदद करेगा। लॉन्चिंग के अवसर परकला एवं संस्कृति मंत्रीराजस्थान सरकारडॉ. बी.डी कल्लाप्रसिद्ध फोटोग्राफरइंडिया लॉस्ट एंड फाउंड के श्री अमित पसरीचा और कला एवं संस्कृति विभागराजस्थान सरकार की मुख्य शासन सचिव और जेकेके  महानिदेशकश्रीमती मुग्धा सिन्हा इस पहल पर प्रकाश डालेंगीं।

About Manish Mathur