राज्य के 4 जिलों के 74 ग्राम अभावग्रस्त घोषित

Editor-Ravi Mudgal
जयपुर, 30 दिसम्बर 2020 – राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश के 4 जिलाें के 74 ग्रामों को अभाव ग्रस्त घोषित किया है । जिला कलक्टरों से प्राप्त सूचना के आधार पर जायद फसल 2020 (सम्वत 2076) में ओलावृष्टि एवं कीट आक्रमण (टिड्डी) से फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
अधिसूचना के अनुसार जयपुर जिले के 60, झुझुनू जिले के 3 एवं सवाईमाधोपुर जिले के 6,ग्राम  ओलावृष्टि से तथा प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील के देवला, उल्टन अम्बाव धोलीमंगरी एवं अन्तारेल ग्रामों में कीट आक्रमण (टिड्डी) से फसलों को हुए नुकसान के कारण अभावग्रत  घोषित किया गया हैं। अभावग्रस्त गांवो मेें यह प्रावधान 31 मार्च 2021 तक लागू रहेंगे ।

About Manish Mathur