जेजेएस-2019 ने पैन इंडिया कैटेगरी में जीता टॉप बी-सिटी (बी2सी) शो अवार्ड

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर, 30 दिसंबर 2020 – जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2019 को मंगलवार को वर्चुअली आयोजित 5वें एग्जीबिशन एक्सीलेंस अवॉर्ड्स समारोह में पैन इंडिया कैटेगरी में टॉप बी-सिटी (बी2सी) शो का विजेता घोषित किया गया। इसके तहत वर्ष 2019 में नियोजित सभी एग्जीबिशन की कुल 38 श्रेणियां थीं। इस अवार्ड समारोह का आयोजन एग्जीबिशन शोकेस मैग्जीन द्वारा किया गया था।

जेजेएस चेयरमैन, श्री विमल चंद सुराणा ने एग्जीबिशन शोकेस टीम और जूरी मैमबर्स को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी एग्जीबिटर्स और विजिटर्स का भी शो की सफलता के लिए उनकी भागीदारी एवं योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि जेजेएस को ‘दिसंबर शो’ के रूप में भी जाना जाता है। यह शो देश में सबसे अधिक प्रतिष्ठित जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोजिशन में से एक बन गया है। इस शो में एक ही छत के नीचे रफ स्टोन्स से लेकर तैयार आभूषण सब मिलते हैं। जेजेएस के गत कुछ संस्करणों में  उपभोक्ता की पसंद अतिरिक्त नए रुझान प्रदर्शित करने   में अपनी विशेष पहचान बनाई है। एक ‘कम्पलीट शो’ के रूप में जेजेएस में जेम एवं ज्वैलरी उद्योग के लेटेस्ट फैशन भी प्रदर्शित किये जाते हैं।

About Manish Mathur