Editor-Manish Mathur
जयपुर 05 दिसंबर 2020 – कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (सीजीपीएल), जो टाटा पावर का पूर्ण स्वामित्व वाला अनुषंगी है, ने आज घोषणा की कि इसने 2 दिसंबर, 2020 को बैंक के ₹ 1,550 करोड़ का लोन चुका दिया है।
इस कर्ज अदायगी और इससे पूर्व अक्टूबर 2020 में ₹ 2,600 करोड़ के बैंक लोन चुकाये जाने के साथ, सीजीपीएल द्वारा बैंक से लिया गया ₹ 4,150 करोड़ का पूरा लोन चुका दिया गया है। इस कर्ज अदायगी के बाद, सीजीपीएल के दीर्घकालिक ऋण में ₹ 3,790 करोड़ के बॉन्ड्स एवं डिबेंचर्स शामिल हैं।
यह कार्य, सीजीपीएल का ऋण चुकाने के कंपनी के कथित उद्देश्य के अनुरूप है, ताकि सीजीपीएल की सावधिक डेट सर्विसिंग देनदारियों को कम किया जा सके, और इस प्रकार, अपने परिचालनों को अधिक आत्मनिर्भर बना सके।
पत्रिका जगत Positive Journalism