Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 25 दिसंबर 2020- राधा जैन मेमोरियल ट्रस्ट और वर्धमान सरोवर दिगम्बर जैन मंदिर के तत्वाधान में गुरुवार को 100 से अधिक जरूरतमंदों को मास्क, कम्बल और मिठाई का वितरण किया गया। बढ़ती ठंड और कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोग पीड़ित और प्रभावित है। जिसको ध्यान में रखकर ट्रस्ट और मन्दिर समिति ने मिलकर जरूरतमंदों की सहायता में कदम आगे बढ़ाया।
इस दौरान ट्रस्ट के संचालक गौरव जैन और गौतम जैन सहित मन्दिर समिति के सुनील सौगानी, जैन कुमार जैन, मनोरमा देवी सहित सुरेश चौधरी, भवानी सिंह, श्योजी राम सिंगला, महेंद्र चौधरी, शशिकांत जैन, वासुदेव शर्मा, जय सिंह, सुनीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism