अब बिना फास्टैग नही निकल पायेगा वाहन

Editor-Sohan lal

जयपुर 30 दिसंबर 2020  – बिना फास्टैग वाले वाहनों को टोल प्‍लाजा से एक किलोमीटर पहले ही रोका जाएगा।
01 जनवरी को हाईवे पर कार से कहीं जाने के लिए निकलें तो फास्टैग अवश्य लगा लें। 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद सभी टोल प्लाजा पर कैश लेन बंद कर दी जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने सभी टोल प्लाजा की 01 जनवरी 2021से कैश लेन बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
सरकार ने 01 जनवरी से कैश लेन बंद करने का फैसला कर लिया है। अभी तक बिना फास्टैग वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर एक लेन से नकदी लेकर गुजारा जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। 01 जनवरी से टोल प्लाजा से एक किमी पहले ही बिना फास्टैग वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा। टोल प्रबंधन व बैंको द्वारा बनाए गए स्टॉल पर फास्टैग खरीद कर ही टोल प्लाजा पार कर पाएंगे। जयपुर महुवा टोल प्लाजा सिकन्दरा के मैनेजर अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि “इसके लिए सिकन्दरा टोल प्रबंधन ने पहले से ड्राई रन चालू कर रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टोल प्लाजा से पहले ही फास्टैग लगा सके, ऐसे बिना फास्टैग वाहनों की वजह से टोल पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।सिकन्दरा और राजाधोक प्लाजा पर अभी भी प्रतिदिन 80 प्रतिशत वाहन फास्टैग के साथ और 20 प्रतिशत बिना फास्टैग लगे वाहन निकल रहे हैं। सिकन्दरा टोल प्लाजा मैनेजर अनिल श्रीवास्तव का कहना है कि हम लाउडस्पीकर,व पोस्टर लगाकर फास्टैग के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

About Manish Mathur