नए साल की पूर्व संध्या के अवसर पर राष्ट्रपति का बधाई संदेश

Editor-Manish Mathur

जयपुर 31 दिसंबर 2020  -राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने सभी देशवासियों को नववर्ष 2021 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।

एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘नव वर्ष के अवसर पर देश व विदेश में बसे सभी भरतीय को मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हर नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्प को बल देता है।

कोविड-19 से उत्पन्न संकट का यह समय हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। यह उन सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का भी समय है जो विविधता में एकता के हमारे जीवन-दर्शन को मजबूत करते हैं।

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आइए, हम सब मिलकर प्रेम, करुणा और सहिष्णुता की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले।

मेरी कामना है कि आप सभई स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ देश की प्रगति के अपने साझा लक्ष्य को प्राप्त के करने के लिए आगे बढ़ें।’

About Manish Mathur