Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 25 दिसंबर 2020 – आज अहमदाबाद के होटल ताज स्काईलाइन में आयोजित बीसीसीआई की एजीएम में राजस्थान क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि के रूप में आरसीए के उपाध्यक्ष आमीन पठान ने हिस्सा लिया।
आमीन पठान के अनुसार इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली , अन्य पदाघिकारियों से राजस्थान में खेल के विकास पर चर्चा की। उन्होंने बीसीसीआई पदाधिकारिओं से राजस्थान क्रिकेट संघ की बकाया राशि जल्द से जल्द रिलीज करने की मांग की। बीसीसीआई एजीएम के अवसर पर आमीन पठान ने विभिन्न राज्य संघों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की।
पत्रिका जगत Positive Journalism