सरकार शराब बन्दी समझौते की सभी शर्तें लागू करें

Editor-Sohan Lal

जयपुर 19 जनवरी 2021 – बांदीकुई उपखंड अधिकारी बांदीकुई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष विनेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय में रीडर अर्जुन लाल बैरवा को हाल ही में भरतपुर में जहरीली शराब के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है इसको लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया, वर्मा ने बताया कि शराब के कारण दिनोंदिन आमजन परेशान है घरों में समाज में शराब के कारण समस्या बढ़ रही है शराब माफिया के कारण अवैध शराब का कारोबार हो रहा है उन्होंने बताया कि स्वर्गीय श्री गुरू शरण छाबड़ा शराबबंदी आंदोलन को लेकर अनशन करते हुए शहीद हो गए थे तथा उनकी पुत्रवधू पूजा छाबड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष शराबबंदी आंदोलन के अनशन के दौरान समझौते में जो मांग मानी गई थी उनको जल्द से जल्द राजस्थान सरकार राज्य में लागू करें अन्यथा प्रदेश में शराब से परेशान आम लोगों को कोई कठोर कदम उठाना पड़ेगा इसके लिए चाहे उन्हें अनशन ,हड़ताल ,धरना या कोई भी गांधीवादी तरीके से आंदोलन करना पड़े तो करेगे इसके लिए समस्त प्रशासन जिम्मेदार होगा जल्द से जल्द समझौते के दौरान मानी गई मांगे नियम सरकार लागू करें इस ज्ञापन को देने में एडवोकेट पूनम रिहाना नरेंद्र सिंह रोशन लाल सैनी सिया राम सैनी अनिल गुर्जर नरेश कुमार भीम सिंह एवं दर्जनों लोग मौजूद थे।

About Manish Mathur