– सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम 2020 के रिजल्ट हुए जारी शहर के 11 मेधावियों ने ऑल इंडिया रैंकिंग टॉप 25 में बनाया स्थान

Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 18 जनवरी 2021 – द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आइसीएसआइ) ने सोमवार को कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन प्रोग्राम 2020 के रिजल्ट जारी कर दिए। दिसंबर 2020 में हुई फाउंडेशन प्रोग्राम की परीक्षा में शहर के 11 मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंकिंग टॉप 25 में स्थान बनाया।
परीक्षा में शहर से एआईआर टॉप 25 में 11 स्टूडेंट्स शामिल है जिनमें शहर के साहिल अग्रवाल ने 400 में से 332 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 13वीं हासिल की और सिटी टॉपर रहे। वहीं प्रियांशी गुप्ता ने 330 अंक के साथ एआईआर 14वीं रैंक, भव्या काला ने 324 अंक के साथ एआईआर 17वीं रैंक, प्रियल जैन ने 322 अंक के साथ एआईआर 18वीं, कवीन्द्र कुमार ने 318 अंक के साथ एआईआर 20 वीं, कनिष्का पारीक ने 318 अंक के साथ 20वीं रैंक हासिल की। साथ ही 316 अंक के साथ महिमा चौधरी- एआइआर 21वीं, 316 अंक के साथ नंदिनी चौधरी – एआईआर 21वीं, 312 अंक के साथ जान्हवी लालजानी – एआईआर 23वीं, 312 अंक के साथ मनीष दुलानी – आइआइआर 23वीं, 310 अंक के साथ राहुल पारीक ने 24वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की। 

आइसीएसआइ जयपुर चैप्टर के चेयरमैन नितिन होतचंदानी ने बताया कि कोविड के चलते इस साल सीएस फाउंडेशन की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 26 व 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी। दिसंबर 2020 सेशन में फाउंडेशन प्रोग्राम एग्जामिनेशन में 70.22 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण रहे। इसके बाद अगले सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम परीक्षा अब 5 व 6 जून 2021 में आयोजित किए जायेंगे।

इसी के साथ ही 10 जनवरी 2021 को आयोजित किए कंपनी सेक्रेटरी एंट्रेन्स टेस्ट (सीएसईईटी) के भी परिणाम आज घोषित किए गए जिसमें देश भर से 73.39 प्रतिशत बच्चों ने उत्तीर्ण किया। सीएसईईटी के नेक्स्ट सेशन की परीक्षा 8 मई को आयोजित की जाएगी जिसके लिए कैंडिडेट्स को 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करना होगा।

About Manish Mathur